- पंडित दीनदयाल अस्पताल के शौचालय में दिया था वारदात को अंजाम

- जेवर बरामद, DIG ने घोषित किया था क्ख् हजार रुपये का ईनाम

क्ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्गफ्ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

पंडित दीनदयाल अस्पताल के शौचालय में पिछले दिनों युवती संग रेप करने व जेवरों की ठगी करने के मामले में क्राइम ब्रांच व कैंट पुलिस ने मंगलवार रात पांडेयपुर चौराहे के पास से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से सोने का दो झुमका, दो टप्स व एक मंगलसूत्र सोने का लाकेट लगा हुआ बरामद किया गया। आरोपी शमीम उर्फ मुमताज उर्फ सूरज डीरेका जलालीपट्टी का निवासी है और उस पर डीआईजी ने क्ख् हजार रुपये का ईनाम भी डिक्लेयर किया था। इसके खिलाफ विभिन्न थानों में दर्जन भर संगीन मामले दर्ज हैं।

बना चुका है कईयों को निशाना

एसएसपी नितिन तिवारी ने बुधवार को अपने ऑफिस में प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि एसपी क्राइम के नेतृत्व में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही थी। इसी बीच क्राइम ब्रांच प्रभारी ओम नारायण सिंह को सूचना मिली थी कि क्7 जनवरी को दीनदयाल अस्पताल में हुई दुराचार व ठगी मामले का आरोपी पांडेयपुर चौराहे के पास मौजूद है। इस पर कैंट इंस्पेक्टर अबरार अहमद को अवगत कराते हुए टीम ने आरोपी को दबोच लिया। आरोपी ठगी के जेवर बेचने के फिराक में आया था। एसएसपी के मुताबिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह राजकीय अस्पतालों में देहात की महिलाओं को उनके परिजनों को नौकरी दिलाने व कागज बनवाने के नाम ठगी करता है। उसने ऐसी कई घटनाओं को वाराणसी व आसपास के जिलों में अंजाम दिया है। इस वारदात में भी वह जौनपुर की एक अधेड़ महिला व युवती को कागज बनवाने के नाम पर पंडित दीनदयाल अस्पताल पहुंचा। दोनों के गहने उसने धोखे से उतरवा लिए। अधेड़ महिला को अस्पताल परिसर में बेंच पर बैठा दिया तथा युवती को कागज बनवाने के बहाने अस्पताल के शौचालय में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद जेवर लेकर भाग गया था।