वाराणसी (ब्यूरो)। प्रत्याशियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले वाहन, टेंट, कुर्सी, नाश्ता, भोजन, माइक, झंडा, बैनर, बिरहा, फूल-माला, बुके से लेकर गेस्ट-होटल में रहने का किराया भी तय कर दिया है। इस पर नजर रखने के लिए उडऩ दस्ता भी सक्रिय हो गया है।

20 रुपये प्रति किमी की दर से दौड़ेगी फॉर्चूनर
जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार चुनाव प्रसार के दौरान प्रत्याशी वाहनों का इस्तेमाल करते हैं, जो चुनाव खर्च में आता है। खर्च का आकलन करने के लिए वाहनों के रेट प्रति किमी के हिसाब से तय कर दिए हैं। कार-जीप 10 रुपये, इनोवा, सफारी व स्कार्पियो, एसयूवी 16, इनोवा क्रिस्टा 18, फॉर्चूनर 20, 150 सीसी तक बाइक 250 रुपये व ईंधर प्रति दिन, 150 सीसी से अधिक बाइक के लिए 500 रुपये व ईंधन प्रतिनिधि के हिसाब से काउंटर किया जाएगा। इसी तरह ई-रिक्शा, बस व ट्रक के रेट भी निर्धारित किए गए हैं।

6 में चाय व 7 रुपये में समोसा
चुनाव के दौरान प्रत्याशियों द्वारा नाश्ता व भोजन कराया जाता है, जिसका रेट भी तय किया गया है1 सामान्य चाय 6 रुपए तो स्पेशल चाय की कीमत 10 रुपए प्रति कप रखी गई है। छोटी कॉफी 12 रुपए और बड़ी कॉफी के रेट 20 रुपए प्रति कप है। कचौड़ी-सब्जी के लिए 50 रुपये, जलेबी 100 ग्राम 16 रुपये, सामान्य लंच पैकेट 50 रुपए तो स्पेशल लंच का दाम 170 रुपए तय किया गया है।

दस में झंडा व सात रुपये में टोपी
चुनाव में इस्तेमाल होने वाले झंडा, बैनर, पोस्टर, कट आउट, फ्लैक्स भी रेट निर्धारित किए गए हैं। कपड़े का झंडा छोटा 10 रुपये प्रति पीस, कट आउट लकड़ी 50 रुपये प्रति वर्गफीट, टोपी 7 रुपये पीस, चश्मा 5 रुपये, कैलेंडर 8 प्रति नग, पोस्टर मल्टी कलर 3 हजार प्रति हजार है।

फाइव स्टार होटल में एक दिन का 18 हजार
चुनाव के दौरान रैली, जनसभा आदि कार्यक्रम होते हैं, जिसमें पार्टी के तमाम बड़े नेता आते हैं, जो गेस्ट हाउस से लेकर बड़े होटल में रुकते हैं। चुनाव आयोग ने इसका रेट भी तय कर दिया है। सामान्य सरकारी गेस्ट हाउस में 300 से लेकर 2500 रुपये एक दिन का किराया तय किय गया है। इसी तरह थ्री से फाइव स्टार होटल में एक दिन रुकने का किराया 7 हजार से लेकर 18000 रुपये रखा गया है।