- संस्कृत यूनिवर्सिटी में कन्वोकेशन की तैयारी हुई पूरी

-29 टॉपर्स को मिलेंगे 67 मेडल्स, स्टूडेंट्स पहनेंगे भारतीय पोशाक

VARANASI

संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी में ख्क् दिसंबर को होने वाले फ्फ्वें कन्वोकेशन में टॉपर्स धोती-कुर्ता व पीली साड़ी में नजर आएंगी। संपूर्णानंद को यूनिवर्सिटी का दर्जा मिलने के भ्7 साल बाद लगातार दूसरे साल दीक्षांत समारोह में टॉपर्स विशुद्ध भारतीय पोशाक में होंगे। डिसीजन के अनुसार बॉयज गाउन की जगह धोती कुर्ता व ग‌र्ल्स पीली साड़ी पहनेंगी। उधर ख्क् दिसंबर को होने वाले कन्वोकेशन के लिए रविवार को रिहर्सल होगा।

बीएचयू के वीसी देंगे दीक्षांत भाषण

यूनिवर्सिटी के फ्फ्वें कन्वोकेशन के चीफ गेस्ट बीएचयू के वीसी प्रो। जीसी त्रिपाठी होंगे। समारोह की अध्यक्षता सूबे के गवर्नर व चांसलर राम नाईक करेंगे। इस दौरान टोटल ख्9 टॉपर्स को म्7 मेडल प्रदान किया जाएगा। कन्वोकेशन में टॉपर्स को मेडल के अलावा स्टूडेंट्स को ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन व अन्य डिग्रियां दी जाएंगी।

इनके गले सजेगा मेडल

-चक्रपाणी पोखरेल, श्रीनिवास स्वाई व धर्मेद्र चौबे को आठ-आठ मेडल।

-कीर्ति पाठक को पांच।

-प्रशांत मिश्र व बलराम कंडेल को चार।

-रामभद्र त्रिपाठी व अपराजिता पांडेय को तीन।

-सुमित कुमार पांडेय व प्रतीक कुमार जैन को दो।

-महेश कुमार तिवारी, विश्वात्मा दुबे, दीपिका दीक्षित, बिंदु सिंह, कृष्ण प्रसाद शर्मा, स्वामी सुबोधानंद, मारिया रूईस, शुभम शर्मा, रविदर्शन राम त्रिपाठी, हरिकेश यादव, ओम प्रकाश चतुर्वेदी, वेद व्यास पांडेय, एसिक, आभा, प्रियंवदा सिंह यादव, राजेश कुमार शर्मा, सुनील कुमार तिवारी व मनमोहन मिश्र को एक-एक मेडल मिलेगा।