-चकिया में बसपा कार्यकर्ताओं से भरी पिकअप पलटी, 14 लोग हुए जख्मी

-बसपा सुप्रीमो के जन्मदिवस समारोह में करने जा रहे थे शिरकत

चंदौली : नौगढ़ के सेमरसाधोपुर गांव के पास शुक्रवार को पिकअप वाहन पलट जाने से उसमें सवार 14 लोग जख्मी हो गये। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र नौगढ़ ले जाया गया। जहां 9 की हालत सीरियस देख डॉक्टर्स ने उन्हें चकिया रेफर कर दिया। वाहन में जमसोत गांव निवासी सवार लोग बसपा सुप्रीमो के जन्म दिवस समारोह में शिरकत करने जिला मुख्यालय को जा रहे थे।

नौ की हालत सीरियस

चकरघट्टा थानांतर्गत जमसोत गांव निवासी बसपा कार्यकर्ता पिकअप संख्या यूपी 67 टी 2147 में सवार होकर चंदौली जा रहे थे। रास्ते में समेरसाधोपुर गांव के पास पिकअप का अगला चक्का निकल गया जिससे वह सड़क किनारे पलट गई। पलटे वाहन में सवार लोगों की चीख पुकार सुन आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। वाहन में दबे लोगों को किसी प्रकार ग्रामीणों ने बाहर निकाला। सभी सवार लोग काफी लहुलुहान हो गये थे। कुछ ही देर बाद जमसोत गांव से दूसरे वाहन पर सवार बसपा कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। इस वाहन में सवार कार्यकर्ता घायलों को लाद फांदकर नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ केंद्र ले गए। जहां ममता 30, रामजी 65, यशोदा 61, तिलकधारी 70, राधिका 45, मंजीरा 67, शारदा 50, प्रभावती 46, जीरवा 50 का प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत गंभीर देख डॉक्टर्स ने चकिया संयुक्त चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। अन्य घायलों में लालती 18, श्यामदेव 46, मुनिया 56, सनिया 30, विकास 8 का उपचार करने के बाद हालत स्थिर होने पर शाम को घर भेज दिया गया।