- NH पर बन रही सड़क की जांच को अचानक पहुंचे CDO, कई जगह बनी सड़क खोदवाकर परखी क्वालिटी

- निर्माण सामग्री के सैंपल को भेजा जांच के लिए, JE की जमकर ली क्लास

क्ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्गफ्ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएच) की ओर से तय समयसीमा में सड़क निर्माण कार्य पूरा न कराये जाने तथा किये गये आधा-अधूरा कार्य की गुणवत्ता संतोषजनक न पाये जाने पर सीडीओ ने इंजीनियर्स को फटकार लगाई और सैंपल जांच के लिए भेजा।

अधिकारी को ही देने लगे गच्चा

दरअसल डीएम योगेश्वर राम मिश्र के निर्देश पर शुक्रवार को सीडीओ पुलकित खरे ने पाण्डेयपुर-आजमगढ़ मार्ग पर लमही से आगे एनएच पर क्फ्.7म् करोड़ की लागत से बनाये जा रहे फ्.8 किमी सड़क के निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। इस दौरान इंजीनियर्स ने सीडीओ को भी गच्चा देने में कोई कोर कसर नही छोड़ी। सड़क की गुणवत्ता और उस पर किये गये डब्लूबीएम एवं पेंटिग कार्य के निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने छह स्थानों पर सड़क खोदवाई। ताकि सड़क की गहराई नापकर देखा जा सके कि मानक के अनुरूप ही सड़क की मोटाई है अथवा कम। हकीकत जानने के बाद मुख्य विकास अधिकारी ने सड़क में मिट्टी तक खोदाई कर नापे जाने को लेकरजेई की जमकर क्लास ली। उन्होंने साफ कहा कि सड़क पर जितनी मोटी पेंटिग किया गया है, उतने की ही नाप नियमानुसार होना चाहिये। उन्होने पुन: दूसरे स्थान पर सड़क की खोदाई कर सड़क की मोटाई की नाप कराई तथा प्रयुक्त सामग्री की सैम्पलिंग कर प्रयोगशाला जांच के लिए भेज दी। डीएम योगेश्वर राम मिश्र ने बताया कि इस सड़क का निर्माण कार्य फ्क् मई, ख्0क्म् को शुरू किया गया था। जिसे फ्0 अक्टूबर, ख्0क्म् को पूरा होना था लेकिन निरीक्षण के दौरान केवल क्म्00 मीटर ही कार्य किया पूरा मिला। उस पर भी एक लेयर पेंटिंग कार्य होना बाकि है। आधे-अधूरे कार्य पर डीएम ने गहरी नाराजगी जताते हुए युद्धस्तर पर अभियान चलाकर मानक के अनुरूप निर्माण कार्य को पूरा कराये जाने की सख्त हिदायत दी है।