वाराणसी (ब्यूरो)सावन शुरू होने को एक ही दिन का समय शेष रह गया हैनगर निगम, जिला प्रशासन और तमाम विभागों की कोशिशों के बाद भी जमीनी हकीकत यह है कि कांवड़ रूट की एक दर्जन सड़कें बीच में उखड़ी हुई हैैंसाथ ही बिखरे बजरी-रोड़े, गड्ढे परेशानी का सबब बन गए हैैंइन्हीं उखड़ी और बदहाल सड़कों से लाखों की संख्या में भोले के भक्त नंगे पैर कांवड़ यात्रा करते हुए विश्वनाथ मंदिर दर्शन और पवित्र गंगा से जल लेने जाएंगेदैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम ने मंगलवार को शहर में कांवड़ रूट के कई सड़कों का रियलिटी चेक कियाइसमें महमूरगंज, लक्सा, गोदौलिया, रथयात्रा की सड़कें संतोषजनक मिलींवहीं, आधा दर्जन रोड के कई स्पॉट बदहाल मिलेपेश है एक रिपोर्ट.

सीन-1

बनारस रेलवे स्टेशन के मुख्य इंट्री-एक्जिट गेट से गुजरी सड़क कई स्थानों पर उखड़ी हुई हैइतना ही नहीं स्टेशन के दो सौ मीटर के एरिया में कई स्थानों पर तारकोल की परत उघडऩे से बजरी और रोड़े बिखरे हुए हैैं.

सीन-2

मंडुआडीह रोड के कई स्पॉट्स पर गड्ढे उभर आए हैैंसाथ ही रोड पर बालू, बजरी, ईंट व अन्य सामान रखकर अतिक्रमण भी किया गया हैऐसे में वाहनों को गुजरने में परेशानी हो रही है, तो पैदल कांवडिय़ों को गुजरने में दिक्कतों का अंदाजा लगाना कोई कठिन काम नहीं.

सीन-3

कैंट और बनारस रेलवे स्टेशन के बीच की सड़क डीआरएम कार्यालय के सामने खोदकर छोड़ दी गई हैबारिश के दिनों में मलबे का कीचड़ रोड पर फैलेगा और यहां से गुजरने वाले हजारों की तादात में कांवडिय़ों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है.

सीन-4

पासपोर्ट तिराहे से गुजरने वाली सड़क के कई स्पॉट कटे, बजरी उखड़ी हुई और फुटपाथों पर अतिक्रमण हैपहले से ही रास्ता अतिक्रमण और अव्यवस्था से बदहाल हो जाता हैलिहाजा, ऐसे रास्ते से गुजरने पर भोले के भक्तों और राहगीरों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

जब कोई वीआईपी आता है तभी सड़कें चमकती हैैंउसके जाने के बाद सड़कों की खोज-खबर लेने वाला कोई नहीं हैशहर की छवि लोगों के बीच खराब न होइसलिए रोड की तत्काल मरम्मत की जाए

राजीव कुमार सिंह, नागरिक

स्मार्ट सिटी बनारस की खराब छवि देश के कोने-कोने से आए लोगों के बीच न होऐसे में अब भी समय है विभाग अपनी जिम्मेदारी उठाए और कांवड़ ही नहीं सभी खराब सड़कों की मरम्मत कराए.

कृष्ण कुमार मौर्यवंशी, समाजसेवी

सभी विभागों से तालमेल बैठाकर काम किया जा रहा हैपीडब्ल्यूडी की उखड़ी और टूटी सड़कों का मरम्मत का काम जारी है.

जीतेंद्र सिंह, सहायक अभियंता, पीडब्लयूडी