वाराणसी (ब्यूरो)वाराणसी में एक बार फिर लुटेरी दुल्हन गिरोह के सक्रिय होने का मामला सामने आया हैइस बार भी राजस्थान के युवक को शिकार बनाकर करीब दो लाख रुपए लूटने के बाद दुल्हन फरार हो गईइस घटना के आधार पर दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम ने पड़ताल की तो चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई हैंवाराणसी में लगभग हर समाज का वाट्सएप ग्रुप है, जिस पर सामाजिक गतिविधियों के साथ शादी के लिए प्रपोजल भी अदान-प्रदान किया जाता हैइन्हीं ग्रुप पर जरूरतमंद और शादी के इच्छुक युवक डिटेल लेकर शिकार बनाया जाता हैयह गिरोह बनारस से लेकर राजस्थान तक फैला है.

ऐसे हुई घटना

जोधपुर निवासी जैन दिनेश कांतिल ने बताया, वह अपने चार मित्रों के साथ गत 27 मार्च को वाराणसी आया थाजोधपुर के एक व्यक्ति के माध्यम से यहां की एक महिला से उसकी शादी की बात हुई थीवाराणसी आकर वह कैंट स्टेशन के सामने एक होटल में रुकाअगली सुबह एक व्यक्ति आया और उसे युवती की फोटो दिखायाफोटो में युवती पसंद आने के बाद वह व्यक्ति दिनेश को सूजाबाद, रामनगर स्थित उसके घर ले गयाशादी की बात तय हो गई तो परिवार की खराब आर्थिक स्थिति का हवाला देकर कपड़े खरीदने के लिए दिनेश से 15 हजार रुपये की मांग की गई

कूदकर भागी दुल्हन

30 मार्च को दिनेश और युवती कचहरी पहुंचेयुवती के साथ उसकी कथित मां और दो अन्य लोग भी थेकचहरी में दोनों की नोटेरियल शादी हुईइसके बाद दो टेंपो में सवार होकर सभी सूजाबाद स्थित एक मंदिर पहुंचेमंदिर में हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार दोनों का विवाह संपन्न हुआशादी के बाद दिनेश दुल्हन को लेकर सूजाबाद से ऑटो से चलाराजघाट पुल से थोड़ा पहले उसके ऑटो के सामने एक ऑटो आकर रुकाइसके बाद दुल्हन ऑटो से कूदकर दूसरे ऑटो में बैठ गईफिर, सभी तेजी से निकल गएदिनेश ने बताया कि वह दुल्हन की खोजबीन की, लेकिन उसका पता नहीं लगा.

2023 मई में भी हुई थी घटना

मई 2023 में राजस्थान के नागौर जिले के महावीर नगर मेड़ता निवासी वैंकटेश्वर तिवाड़ी के साथ भी इसी तरह की घटना हुई थीतिवाड़ी को वाराणसी की लुटेरी दुल्हन और उसके तीन सिपहसालारों (सारनाथ थाना के सिपाही) ने मिलकर लूट लिया थाइन्होंने अपने गैंग के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर व्यापारी को शादी का झांसा दिया और फिर देह व्यापार के धंधे में फंसाने की धमकी देकर रंगदारी वसूल लीसीपी के निर्देश पर सारनाथ थाने में तीन सिपाही, दो महिलाओं समेत कुल 10 लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया गयाकेस दर्ज कर तीनों सिपाहियों और दोनों महिलाओं को अरेस्ट किया गया था.

जून 2023 में 3 की गिरफ्तारी

चौबेपुर थाना क्षेत्र में गैंग ने हिसार निवासी राजकुमार और खुशबू की प्लान के तहत रुस्तमपुर में 16 जून को फर्जी शादी करवा दीशादी के लिए मनीष तनेजा ने डेढ़ लाख रुपए भी राजकुमार से लिएशादी के बाद युवक खुशबू की विदाई करवाकर कैंट स्टेशन से हिसार के लिए ट्रेन पकडऩे के लिए पहुंचाउसी समय टॉयलेट का बहाना बनाकर खुशबू वहां से फरार हो गईइस मामले में पुलिस ने चंदौली के रहने वाली लुटेरी दुल्हन सहित दो महिलाओं को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया था.

फरवरी 2023 में माहेश्वरी परिवार को बनाया शिकार

वाराणसी की कैंट जीआरपी पुलिस ने फरवरी 2023 में लुटेरी दुल्हन को पकड़ा थायह महिला गोरखपुर की रहने वाली थीजीआरपी की मानें तो इस गैंग का शिकार राजस्थान के अजमेर जिले का रहने वाला माहेश्वरी परिवार बना था

सामाजिक गतिविधि के अलावा शादी-विवाह के लिए भी वाट्सअप ग्रुप बनाए जाते हैंजिसमें समाज के लोग ही जुड़े होते हैं, लेकिन कुछ गलत इरादे वाले लोग ग्रुप में आने वाली डिटेल का गलत इस्तेमाल करते हैंऐसे लोगों की पहचान करना मुश्किल होता है.

अनिल वर्मा, सोशल वर्कर

हमारे समाज की गतिविधियों के लिए कई वाट्सअप ग्रुप बनाए गए हैं, जिसमें शादी-विवाह के लिए अलग गु्रप हैइस पर सिर्फ लड़की-लड़के का फोटो सहित बायोडाटा शेयर किया जाता हैअभी तक हमारे समाज में इस तरह की शिकायत नहीं मिली हैफिर भी हमारी टीम अलर्ट है.

मनोज कालरा, सोशल वर्कर

घटना की जांच कराई जा रही हैअभी तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली हैसीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही हैअभी एक व्यक्ति की ओर से मौखिक जानकारी मिली है.

अमित पांडेय, एसीपी, कोतवाली