-काशी विद्यापीठ में एग्जाम का बदला सिस्टम

-पेपर लीक होने होने के बाद यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने उठाया कदम

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ:

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एडमिनिस्ट्रेशन ने एग्जाम के संचालन के लिए नोडल सेंटर बनाने का डिसीजन लिया है। अब एग्जाम सेंटर्स को ब्लैंक कापियां व पेपर नोडल सेंटर्स के थ्रू अवेलेबल कराए जाएंगे। पहले यूनिवर्सिटी सीधे एग्जाम सेंटर्स पर पेपर व कॉपियां भेजता था। बता दें कि पिछले महीने यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएशन के एनुअल एग्जाम में एक पेपर बलिया में आउट हो गया था। इसके चलते यूनिवर्सिटी को एक पेपर का एग्जाम कैंसिल करना पड़ा था। इसे देखते हुए अब नोडल सेंटर बनाने का डिसीजन लिया गया है ताकि कोई गड़बड़ी होने पर जिम्मेदारी तय की जा सके। वीसी डॉ। पृथ्वीश नाग ने बताया कि नोडल सेंटर्स पर पेपर उसी दिन भेजे जाएगें जिस दिन एग्जाम होगा।

फ‌र्स्ट शिफ्ट का एग्जाम नौ बजे से

क्वैश्चन पेपर कुछ घंटे पहले पहुंचने के चलते अब फ‌र्स्ट शिफ्ट का एग्जाम सुबह नौ बजे से कराने का डिसीजन लिया गया है। पहले फ‌र्स्ट शिफ्ट का एग्जाम सुबह सात बजे से होता था। कहा कि नोडल सेंटर्स पर ऑब्जर्वर भी तैनात किए जाएंगे ताकि कोई पेपर लीक न हो सके। इस क्रम में सात जुलाई से स्टार्ट होने वाले सेमेस्टर एग्जाम में चंदौली, भदोही, मीरजापुर, बलिया व सोनभद्र में नोडल सेंटर बनाने का डिसीजन भी लिया जा चुका है।