आंकड़े तो हैं लाखों में

भले ही बाबा दरबार में मत्था टेकने वालों की भीड़ कम रही हो लेकिन पुलिसिया रिकॉर्ड कुछ और ही बयां कर रहा है। ज्ञानवापी कंट्रोल रूम के अनुसार सुबह 11 बजे तक 90 हजार भक्त दर्शन कर चुके थे, जबकि दोपहर दो बजे तक 1.35 लाख लोगों ने बाबा दरबार में शीश नवाया। वहीं शाम तक आंकड़ा 1.65 लाख पर आ गया और काफी लोग कतार में लगे थे। वहीं बीएचयू स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में भी श्रद्धालुओं ने रात तक दर्शन पूजन किया। इसी तरह कैथी स्थित मार्कंडेय महादेव मंदिर में भी दर्शन पूजन के लिए रविवार की आधी रात से ही श्रद्धालु उमडऩे लगे थे।

शिवसैनिकों ने दी गिरफ्तारी

सावन के आखिरी सोमवार को हर साल की तरह इस साल भी शिवसैनिकों ने इयरली ड्रामे को पूरा करते हुए शृंगार गौरी में जलाभिषेक करने की कोशिश की और गिरफ्तारी दी। इस दौरान गुलशन कपूर, विजय शंकर पाण्डेय, अजय सिंह, सोनू सेठ, विष्णु दयाल समेत कई अन्य शिवसैनिक मौजूद रहे।