-देवरिया से आए युवकों ने ट्रेन में चढ़ने के लिए कई बार किया चेन पुलिंग -जीआरपी-आरपीएफ के जवानों ने युवकों को किया कंट्रोल

VARANASI

सेना भर्ती के लिए देवरिया से आए युवकों ने शनिवार को कैंट स्टेशन पर जमकर हुड़दंग मचाया। जबरदस्त भीड़ के बीच युवकों के उत्पात को देखते हुए जीआरपी सहित आरपीएफ के ऑफिसर्स ने प्लेटफॉर्म पर आकर स्थिति को कंट्रोल किया। उधर चेन पुलिंग कर ट्रेन को अन्धरापुल पर ख्0 मिनट तक खड़ा कर दिया। स्टेशन मास्टर कैंट कार्यालय के अनुसार लोकमान्य तिलक टर्मिनल से गोरखपुर को जाने वाली क्भ्0क्7 डाउन दादर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से लगभग ख्.फ्भ् मिनट लेट से प्लेटफॉर्म नम्बर चार पर आई। ट्रेन के आते ही युवकों का हुजूम हो हल्ला करते हुए कोचेज में प्रवेश कर गया। जिसके चलते एसी सहित अन्य कोचेज में पैसेंजर्स को प्रॉब्लम होने लगी। आलम यह रहा कि लोकमान्य तिलक टर्मिनल सहित विभिन्न स्टेशंस से वाराणसी कैंट आने वाले पैसेंजर्स को कोचेज से उतरने में पसीना छूट गया। कई गिरते-पड़ते कोच से उतरे। तो कई रांग साइड से उतरने में गिर गये। मौके पर जीआरपी प्रभारी निरीक्षक शिव प्रसाद सोनकर व आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार अर्जुन अपने साथ जवानों को लेकर यात्रियों की मदद में लगे रहे।