राष्ट्रीय कांगे्रस सेवादल ने दूषित जलापूर्ति पर किया प्रदर्शन, औरंगाबाद में सीवर ओवरफ्लो होने पर फूटा गुस्सा

VARANASI

सिटी में सीवर ओवरफ्लो होने और दूषित जलापूर्ति की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। एक तो गर्मी में वॉटर सप्लाई बाधित हो रही है तो वहीं पानी भी गंदा मिले तो लोग कहां जाएं। इसे लेकर लोगों का गुस्सा भी फूट रहा है लेकिन विभाग सुस्त पड़ा हुआ है। राष्ट्रीय कांगे्रस सेवा दल की ओर से लल्लापुरा एरिया में दूषित जलापूर्ति के विरोध में गुलाब बाग त्रिमुहानी पर विरोध प्रदर्शन किया गया। वहीं औरंगाबाद में पिछले तीन दिनों से रोड पर सीवर के बह रहे गंदा पानी के विरोध में पार्षद ओमप्रकाश चौरसिया के नेतृत्व में लोगों ने प्रदर्शन किया।

कई दिनों से है परेशानी

लल्लापुरा में पिछले कई दिनों से दूषित जलापूर्ति से जूझ रहे लोगों ने जलकल विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया। कांग्रेस सेवा दल के हरीश मिश्र, सभासद प्रिंस राय के नेतृत्व में लोगों ने विरोध जताया। रमजान के दौरान गंदे पानी की सप्लाई को लेकर लोगों में गुस्सा व्याप्त है। इस दौरान सूरज यादव, विश्वनाथ कुंवर, विकास सिंह, रंजीत सेठ समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।