-ज्योतिष व द्वारिका शारदा पीठ के शंकराचार्य काशी आए

- कहा सरकार ने स्वयं को धर्मनिरपेक्ष घोषित कर दिया है

VARANASI

ज्योतिष व द्वारिका शारदा पीठ के शंकराचार्य बुधवार को काशी प्रवास पर आए। केदारघाट स्थित श्रीविद्या मठ में मीडिया से बात करते हुए कहा कि कोई भी सरकार अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण नहीं करा सकती। क्योंकि सरकार ने स्वयं को धर्मनिरपेक्ष घोषित कर दिया है। कोई पार्टी भी नहीं बना सकती, क्योंकि पार्टी को ताकत उसकी सरकार से मिलती है। नोटबंदी के प्रकरण पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोटबंदी के उद्देश्यों को पूरा करने के मामले में पूरी तरह विफल साबित हुए हैं। इसके कोई भी सार्थक परिणाम नहीं निकले। उन्होंने पांच सौ व हजार के नोटों को अचानक बंद कर आम लोगों की आर्थिक स्वतंत्रता का हनन किया है। नोटबंदी का निर्णय आतंकवाद को रोकने, नकली नोटों पर अंकुश लगाने व भ्रष्टाचार रोकने के लिए लिया गया लेकिन न तो आतंकवाद रूका और न ही नकली नोट पर अंकुश लगा। भ्रष्टाचार के मामले तो रोज सुनाई दे रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट द्वारा जाति, धर्म, भाषा के आधार पर चुनाव लड़ने पर रोक लगाने के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि इससे लोकतंत्र की हत्या होती है। जात-पात पर राजनीति पूरी तरह गलत है। जाति, भाषा, क्षेत्र व धर्म के नाम पर लोगों को बांटना ठीक नहीं। शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद जबलपुर से लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस से चलकर भोर में चार बजे कैंट स्टेशन पहुंचे। वहां से कार द्वारा श्रीविद्यामठ पहुंचे। जहां स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद समेत वेदपाठी बटुकों ने उनका स्वागत किया।