VARANASI

समायोजन कैंसिल करने के फैसले के खिलाफ शिक्षामित्रों लगातार पांचवे दिन आंदोलन किया। इस क्रम में रविवार की शाम को संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी के गेट से शिक्षामित्रों ने कैंडल मार्च निकाला। जो लहुराबीर स्थित आजाद पार्क पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। वक्ताओं ने कहा कि क्7 सालों से सेवा देने के बाद सूबे के क्.7ख् लाख शिक्षामित्रों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ रहा है। केंद्र व प्रदेश सरकार से एक्ट में संशोधन कर राहत देने की अपील की। कहा मांगें पूरी होने तक शिक्षामित्रों का धरना जारी रहेगा। सभा में आंदोलन के दौरान प्रदेश भर के क्भ् शिक्षामित्रों की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अमरेन्द्र दूबे, नगर अध्यक्ष धनंजय सिंह, नवप्रकाश सिंह, जयप्रकाश दुबे, अनिल पांडेय, संजय चौबे, विनय दीक्षित, स्नेहलता, ज्योति गुप्ता, संगीता यादव, तबस्सुम, जुगनू केशरी, रेशमा परवीन आदि उपस्थित रहे।