-बनारस के मेन रेलवे स्टेशन से जोड़ने की कवायद, अभी चलती है मंडुआडीह से

VARANASI:

रेलवे बोर्ड, नॉर्दन रेलवे व एनईआर के ऑफिसर एक बार फिर बनारस से नई दिल्ली के बीच चलने वाली सुपर फास्ट शिवगंगा एक्सप्रेस को कैंट स्टेशन से चलाने पर मंथन कर रहे हैं। इस ट्रेन को कैंट स्टेशन पर प्रेशर बढ़ने के कारण मंडुआडीह स्टेशन से चलाने का डिसीजन लिया गया था। फिलहाल वहीं से चलाई जा रही है। अब जबकि मंडुआडीह को टर्मिनल बनाने की योजना है। इसके तहत प्लेटफॉर्म नंबर एक का पुनर्रीक्षण किया जाना है। इस दौरान मंडुआडीह से शिवगंगा को संचालित करने में प्रॉब्लम आ सकती है। इस कारण ट्रेन को कैंट स्टेशन से चलाने पर विचार किया जा रहा है। वैसे भी, शिवगंगा को बनारस के मेन स्टेशन कैंट से जोड़ने के लिए भविष्य में वाराणसी सिटी से चलाने की योजना है ताकि यह ट्रेन कैंट होकर आए और जाए। एक बार फिर शिवगंगा को कैंट से चलाने के बाबत रेल अधिकारियों की बीच विचार-विमर्श शुरू हुआ है। बहरहाल, यह ट्रेन कब से कैंट स्टेशन से चलाई जाएगी यह स्पष्ट नहीं हो सका है। नॉर्दन रेलवे के कर्मचारी शिवगंगा को एक बार फिर कैंट से चलाने की बात पर उत्साहित हैं। वैसे, इस संबंध में एनईआर व नॉर्दन रेलवे के अफसर कुछ भी बताने से कतरा रहे हैं।