वाराणसी (ब्यूरो)मुंबई से वाराणसी आ रहे विमान में गुरुवार को छह माह के बच्चे की जान चली गईपरिजनों के अनुसार विमान में बैठते समय बच्चा बिल्कुल ठीक थाउड़ान के दौरान ही उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी और तबीयत बिगडऩे के आधे घंटे के अंदर ही जान चली गईवाराणसी एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग के बाद हुई जांच के बाद चिकित्सकों ने बच्चे को पीलिया से ग्रस्त बताया

मऊ के बढुवा गोदाम निवासी सुनील यादव की बहन पूनम को बीते नवंबर में मुंबई में ऑपरेशन से बेटा हुआ थागुरुवार सुबह 7.50 बजे सुनील बहन और भांजे को लेकर स्पाइसजेट के विमान संख्या एसजी 201 से घर आ रहे थेसुनील ने बताया कि विमान में बैठने के दौरान सबकुछ ठीक थासुबह करीब साढ़े आठ बजे विमान में ही बच्चे ने दूध पीया और इसके बाद उसकी तबीयत बिगडऩे लगीसांस लेने में परेशानी होने पर वह घबराने लगाइसकी सूचना तत्काल विमान के क्रू-मेंबर को दीविमान के स्टाफ ने बच्चे को देखा तो उसे सही सलामत बतायाइसके करीब 15 मिनट बाद पौने नौ बजे बच्चे ने दम तोड़ दियाअचानक बच्चे के बेजान होते ही कोहराम मच गयाआसपास के विमान यात्री भी हैरान रह गएवाराणसी में विमान के लैंड करने पर पुलिस को भी घटना से अवगत कराया गयाफूलपुर थाने के बाबतपुर चौकी से पुलिस मौके पर पहुंचीकागजी कार्रवाई के बाद मासूम का शव परिजनों को सौंप दिया गया.