--Sleeping module की मदद से अपने मकसद को अंजाम दे रहे दहशतगर्द

-सिर्फ बनारस नहीं आसपास के जिलों से भी आतंकी संगठनों को मिल रही मदद

lalit.pandey@inext.co.in

VARANASI

सीमा पार से आने वाले आतंकवादियों को बनारस में किसी वारदात को अंजाम देने में तब तक कामयाबी नहीं मिलेगी जब तक उन्हें स्लीपिंग मॉड्यूल की मदद ना मिले। इसे समझते हुए टेरेरिस्ट ग्रुप ने शहर और आसपास से इलाकों में स्लीपिंग मॉड्यूल को तैयार करते हुए अपनी जड़ें गहरी जमा ली हैं। श्रमजीवी विस्फोट कांड हो या संकट मोचन, कैंट ब्लास्ट। दशाश्वमेध या शीतला घाट धमाका, कचहरी में विस्फोट इन सबमें स्लीपिंग मॉड्यूल ने अहम भूमिका निभायी। इसके जरिए ही कभी वलीउल्लाह तो कभी यासीन भटकल जैसे खूंखार टेरेरिस्ट को बनारस में पनाह मिली। आतंकी जिला बन चुका आजगमढ़, नक्सल प्रभावित चंदौली, आईएसआई के निशाने पर रहा भदोही बनारस में आतंक की जड़ को मजबूत करने में मददगार हो रहे हैं। इंटेलिजेंस लम्बे समय से स्लीपिंग मॉड्यूल का नेटवर्क ब्रेक करना चाहता है लेकिन वह कुछ खास नहीं कर पा रहा है।

फंस जाते हैं लालच में

-आतंकी गुटों के लिए स्लीपिंग मॉड्यूल के तौर पर काम करने वाले थोड़े से लालच में फंस जाते हैं।

-रुपये, हुस्न और नशे का लालच देकर टेरेरिस्ट इनसे हर तरह की मदद लेते हैं।

-लोकसभा चुनाव के दौरान बनारस में स्लीपिंग मॉड्यूल की मदद से नरेन्द्र मोदी की हत्या की साजिश रचने वालों दो आतंकियों एटीएस ने गोरखपुर से गिरफ्तार किया था।

-नरेन्द्र मोदी की पटना गांधी मैदान हुए ब्लास्ट में मिर्जापुर के स्लीपिंग मॉड्यूल्स ने मदद की थी

तैयार है फोर्स

-आतंकियों के मंसूबों को नाकाम करने किसी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से तैयार है

- पीएसी की पर्याप्त संख्या में मौजूदगी है शहर में, जगह-जगह

टीयर गैस स्क्वॉड की तैनाती की गयी है

-सिटी में मौजूद कमांडोज को किसी स्थिति के लिए अलर्ट मोड पर रखा गया है

एंटी राइट गन की भी उपलब्धता है इस वक्त शहर में

-मोटर बोट के जरिए गंगा में लगातार गश्त हो रही है

- होटल लॉज और गेस्ट हाउसेज की आकस्मिक चेकिंग के निर्देश हैं

-हवाई अड्डा, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन समेत भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सतर्कता है

-जरूरत के मुताबिक पैरामीलिट्री फोर्स की तैनाती की गयी है

-जगह-जगह फायर टैंकर भी मौजूद रहेंगे

जरा आप रहें सावधान

-इस माहौल में आपकी सतर्कता बेहद जरूरी है

-किसी लावारिस वस्तु को हाथ न लगाएं

-किसी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तत्काल पुलिस को दें

-भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें

-अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न दें

-सोशल मीडिया पर भी किसी तरह की प्रतिक्रिया करते हुए सतर्क रहें

-भीड़ वाली किसी जगह पर कोई गड़बड़ी हो तो भगदड़ न मचाएं

-खुद को संभालते हुए दूसरों की मदद करें

मुगलसराय बन रहा आतंकी गढ़

एशिया के सबसे बड़े रेलवे यार्ड की ख्याति लिए मुगलसराय भी आतंकी खतरे से बचा नहीं है। सिमी जैसे खतरनाक आतंकी संगठन के आतंकियों के लिए यह स्थान मुफीद साबित हो रहा है। लखनऊ एटीएस की टीम ने जाल बिछाकर मुगलसराय रेलवे स्टेशन से एक सप्ताह पहले एक आतंकी को दबोचकर अपने साथ ले गई है। एटीएस सूत्रों की माने तो पकड़ा गया आतंकी सिमी संगठन के लिए फंड जुटाता था। सोना, मादक पदार्थ व जाली नोट की तस्करी कराकर फंड का अरेंजमेंट कर रहा था।

साल ख्00ब् में हिनौत कांड से सुर्खियों में आए चंदौली डिस्ट्रिक्ट के नौगढ़ में नक्सलियों का मूवमेंट अब भी बरकरार है। एक पखवारे पूर्व पुलिस ने सात नक्सलियों को अरेस्ट किया था। हालांकि पुलिस ने उन्हें नक्सली मानने से इनकार कर दिया।

सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर सभी को अलर्ट कर दिया गया है। नक्सली जोन में भी सिक्योरिटी टाइट कर दी गई है। जीआरपी व लोकल पुलिस से हेल्प ली जा रही है।

रमेशचंद्रा

सीनियर कमांडेंट, आरपीएफ मुगलसराय रेल डिवीजन

पुलिस हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। हमारे पर उपलब्ध संसाधन से हर मोर्चा लेने को तैयार हैं। इस वक्त पूरे शहर में हाई अलर्ट है। पुलिस को किसी सूचना पर तत्काल एक्शन के लिए तैयार रहने को कहा गया है। इस हालात में पुलिस को जनता का सहयोग चाहिए।

एसके भगत

आईजी

प्रशासन शहर में अमन-चैन कायम रखने को कटिबद्ध है। इसके लिए जरूरी कदम उठाने का अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। शहर के बुद्धजीवियों के साथ पुलिस और प्रशासन के अधिकारी सम्पर्क बनाए हुए हैं। सब मिलकर शहर में गड़बड़ी की किसी मंसूबे को कामयाब नहीं होंने देंगे।

विजय किरण आनंद

डीएम

शहर में अमन बेहद जरूरी है। इसे कहीं से नुकसान ना पहुंचे यह हम सबकी जिम्मेदारी है। हर किसी को यह तय करना होगा कि जो अमन नहीं चाहते हैं कि उन्हें अपने मकसद में कामयाब होने का मौका ना मिले। दहशतगर्दो को किसी तरह की मदद किसी को नहीं करनी चाहिए।

अब्दुल बातिन नोमानी

मुफ्ती ए शहर