बीएचयू कोर्ट की मीटिंग में वीसी प्रो। गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने गिनाई उपलब्धियां

चांसलर डॉ कर्ण सिंह ने कन्वेंशन सेंटर बनाने के लिए पीएम से बात करने का दिलाया भरोसा

VARANASI:

बीएचयू के सेंट्रल ऑफिस में शनिवार को यूनिवर्सिटी कोर्ट की मीटिंग हुई। लगभग डेढ़ घण्टे चली इस बैठक की अध्यक्षता चांसलर डॉ। कर्ण सिंह ने की। वीसी प्रो। गिरीश चन्द्र त्रिपाठी ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए गत एक वर्ष के दौरान हुई विभिन्न उपलब्धियों के सम्बन्ध में संक्षेप में जानकारी दी। उन्होंने कोर्ट को गौशाला के जरिये गायों की देशी प्रजातियों के संरक्षण एवं संवर्धन, महामना के भारत रत्‍‌न को लाइट एण्ड साउण्ड सिस्टम के साथ भारत कला भवन में रखे जाने आदि की जानकार दी। वीसी ने उर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर होने के लिये तथा सौर ऊर्जा का परिसर में बेहतर उपयोग करने हेतु सौर उर्जा पार्क की स्थापना किया जाने की कवायद के बारे में भी जानकारी दी।

कन्वेंशन सेंटर का पूरा होगा सपना

चांसलर डॉ कर्ण सिंह ने कहा कि वे यूनिवर्सिटी में दस हजार लोगों की क्षमता वाला कन्वेन्शन सेन्टर स्थापित कराने, स्थापना दिवस पर होने वाले शताब्दी वर्ष समारोह तथा दीक्षान्त समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने हेतु प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को आमंत्रित करेंगें। उन्होंने इसमें गरीब मरीजों तथा उनके परिजनों को नि:शुल्क भोजन उपलब्धता भी सुनिश्चित करने की भी जानकारी दी।