मोहल्ले में बजाई गई सीटी तो अचरज में पड़ गये लोग

दरवाजे से कर्मियों ने किया कूड़ा उठान

एक बार फिर 14 और मोहल्लों में कूड़ा उठान शुरू कर दिया गया।

इसके साथ नगर निगम ने घर-घर कूड़ा उठान की कवायद को विस्तार दिया है। बुधवार से 14 और मोहल्लों का चयन कर कूड़ा उठाने सफाईकर्मी पहुंचे। इसके लिए जोनवार अधिकारियों ने जिम्मेदारी संभाली है। 14 नए मोहल्लों में जब सुबह सीटी बजाई गई तो लोग अचरज में पड़ गए। खुशी जाहिर की पर आशंका भी साथ थी। सवाल किया कि यह बेहतर व्यवस्था कब तक रहेगी? अपर नगर आयुक्त बीके द्विवेदी ने दावे के साथ जवाब दिया। जब तक आपका सहयोग रहेगा तब तक चलता रहेगा।

इन कालोनियों से उठाया गया कूड़ा

अपने मोर्चो पर तैनात अधिकारियों ने भी लोगों को भरोसा देने के साथ ही स्वच्छता के प्रति जागरुक किया। नई कवायद इंद्रा नगर कालोनी खजुरी, शिवपुर के स्टेट बैंक कॉलोनी, सारनाथ के गौतम नगर कॉलोनी, कोतवाली के महेश नगर कॉलोनी, चौक के ठठेरी बाजार, आदमपुर के आईडीएच कॉलोनी, जैतपुरा के भलभद्र कालोनी व कॉटन मिल कॉलोनी, खोजवा के रवींद्रपुरी कॉलोनी लेन न। 9, नगवां के मोहनी कुंज कॉलोनी, भेलूपुर के अवधगर्वी, दशाश्वमेध के मनिहारी टोला, सिगरा के बजरंग नगर कॉलोनी माधोपुर, चेतगंज के लाजपत नगर कॉलोनी मलदहिया मोहल्लों में हुई। इससे पहले 14 मोहल्लों से घर-घर कूड़ा उठान शुरू किया था। सभी जोन से मोहल्लों का चयन किया है। इसी योजना को विस्तार देते हुए 14 मोहल्लों का और चयन किया गया है। ऐसे में अब कुल 28 मोहल्लों में घर-घर कूड़ा उठान शुरू हो गया है।