-गार्ड की सूचना पर पहुंचे रेलवे कर्मियों ने बैटरी बाक्स की गड़बड़ी को किया दूर

VARANASI

छपरा से दुर्ग जाने वाली क्भ्क्भ्9 अप सारनाथ एक्सप्रेस के स्लीपर कोच से आवाज आने से पैसेंजर्स में हड़कम्प मच गया। रविवार को कैंट स्टेशन पर हुई घटना की जानकारी ट्रेन के गार्ड रेलवे अधिकारियों को दी। कोच के बैटरी बाक्स में हुई गड़बड़ी को दूर करके ट्रेन को रवाना किया गया।

ट्रेन कैंट स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर चार पर खड़ी थी। तभी स्लीपर कोच संख्या एस-म् (एनईआर क्फ्ख्8ब्) से अचानक आवाज आने लगी। कोच में सवार पैसेंजर्स में घबरा गए। कोच से उतरकर गार्ड के पास पहुंचे और मामले की जानकारी दी। गार्ड अतीक अहमद ने कम्प्लेन को गम्भीरता से लेते हुए स्टेशन मास्टर कार्यालय को सूचना दी। थोड़ी ही देर में स्टेशन उप अधीक्षक, आउट डोर स्टेशन मास्टर सहित कर्मचारी मौके पर पहुंच गये। कैरेज विभाग व विद्युत विभाग के एक्सपर्ट को बुलाया गया। टीम ने ट्रेन के स्लीपर कोच की जांच पड़ताल किया। कोच के बैटरी बाक्स के पास से आवाज आने की जानकारी मिलने पर विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने तत्काल उसे ठीक किया। तब पैसेंजर्स ने राहत कि सांस ली।