- पार्टिसिपेंट्स के लिए किए गये थे खास इंतजाम, किसी को नहीं लगानी पड़ी लाइन

- डिस्ट्रीब्यूशन काउंटर और रैली एंडिंग पॉइंट्स में अंतर से हुई सुविधा

VARANASI: सनबीम एकेडमी प्रेजेंट्स आई नेक्स्ट बाइकॉथन सीजन-म् में जबरदस्त भीड़ उमड़ने का पूरा अनुमान था। इसे ध्यान में रखते हुए और बाइकॉथन के पिछले सीजन की कमियों को दूर करने के लिए ही सीजन-म् के लिए खास अरेंजमेंट्स किए गए थे। इस बार सिगरा स्टेडियम में एक ही पॉइंट पर सारे इंतजाम करने की बजाय उसे अलग-अलग पॉइंट्स में बांट दिया गया था।

इसके तहत सिगरा रोड स्थित स्टेडियम के पूर्वी गेट साइड से पार्टिसिपेंट्स को एंट्री दी गयी जहां अंदर उनके लिए किट डिस्ट्रीब्यूशन के साथ ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था थी। जबकि रैली का पॉइंट नगर निगम और शहीद उद्यान के बीच की रोड थी। रैली को समापन के बाद नगर निगम पॉइंट वाले न्यू पैवेलियन गेट से अंदर आना था। वहीं साइकिल पार्क कर पार्टिसिपेंट्स को स्टेडियम के अंदर-अंदर ही बॉक्सिंग रिंग एरिया में बने प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन स्टेज तक पहुंचने की सुविधा दी गयी थी। स्टेज के पास ही वो काउंटर्स भी थे जहां रैली स्टार्ट होने से पहले किट डिस्ट्रीब्यूट किया गया था। इसी काउंटर्स पर बाद में रिफ्रेशमेंट पैकेट और छोटे बोतल बंद मिनरल वाटर डिस्ट्रीब्यूट किया गया। इतना ही नहीं, इस बार काउंटर्स पर छह पॉइंट्स बनाए गये थे जिससे किसी को भी किट या रिफ्रेशमेंट के लिए लाइन न लगानी पड़े। इस तरह स्पेशल ओर प्लैंड अरेंजमेंट की वजह से पार्टिसिपेंट्स को खास सहूलियत हुई।