वाराणसी (ब्यूरो)श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का नव्य-भव्य स्वरूप सामने आने के बाद पहली देव दीपावली को ऐतिहासिक बनाने के लिए डाक विभाग ने सोमवार को प्रधान डाकघर में तीन विशेष आवरण व विरूपण जारी किएये देव दीपावली, श्रीकाशी विश्वनाथ धाम और गंगा आरती पर आधारित हैंउत्तर प्रदेश परिमंडल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल कौशलेंद्र कुमार सिन्हा ने पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव के साथ इसे जारी कियाचीफ पोस्टमास्टर जनरल कौशलेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि काशी की देव दीपावली लोकल से ग्लोबल हो चुकी हैश्रीकाशी विश्वनाथ धाम के नव्य-भव्य स्वरूप ने सभी को आकर्षित किया है

धरोहर का होगा प्रचार

गंगा घाटों पर होने वाली गंगा आरती की शोभा देखते बनती हैइस विशेष आवरण के जारी होने से काशी की संस्कृति, परंपरा और धरोहर का और भी तेजी से देश-विदेश में प्रचार-प्रसार होगापोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का महात्म्य, देव दीपावली और गंगा घाट पर होने वाली आरती की परंपरा इतिहास के विविध कालों से जुड़ी हुई हैविशेष आवरणों को विश्वेश्वरगंज प्रधान डाकघर से प्राप्त किया जा सकता हैइस मौके पर प्रवर डाक अधीक्षक राजन, डाक अधीक्षक पीसी तिवारी, सीनियर पोस्टमास्टर सीएस बरुवा आदि मौजूद थे.