-कहीं खफा तो कहीं संतुष्ट दिखीं प्रमुख सचिव मोनिका गर्ग

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

सीएम की दूत प्रमुख सचिव व जिला नोडल अधिकारी मोनिका एस गर्ग ने बुधवार को विकास भवन सभागार में विकास और निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने राजकीय निर्माण निगम में कई निर्माण परियोजनाएं कई वर्षों से लंबित होने तथा बार-बार के विभागीय आश्वासन के बावजूद कार्यो में प्रगति न होने की जानकारी पर नाराजगी व्यक्त जताई।

करो ब्लैक लिस्ट

खादी ग्रामोद्योग की प्रमुख सचिव व जिला नोडल अधिकारी मोनिका एस गर्ग ने कौशल विकास मिशन में अलग-अलग ट्रेडों में प्रशिक्षण देने के लिए पंजीकृत होने के बाद भी फिसड्डी संस्थाओं को तत्काल ब्लैक लिस्टेड में डालने का निर्देश दिया। इन संस्थाओं की बजाय अन्य का चयन करें। स्वच्छ भारत मिशन की सफलता के लिए लोहिया गांवों संग गंगा किनारे गांवों में शौचालयों का निर्माण कराने और इसके लिए कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया। हैंडपंपों से दूषित पानी आने की शिकायत को गंभीरता से लिया। डीएम को निर्माण निगम के कार्यो की समीक्षा करने का निर्देश दिया। लोहिया समग्र ग्राम सभाओं में चिह्नित विकास, निर्माण कार्यो की समीक्षा में विद्युतीकरण के इतर अन्य सभी कार्यों की प्रगति से संतुष्ट दिखीं। विद्युत अभियंता को विद्युतीकरण के कार्यो को अभियान चलाकर तत्काल पूरा कराएं जाने को कहा। नगर निकायों को लक्ष्य के सापेक्ष वसूली सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। राज्य पोषण मिशन में चिह्नित अतिकुपोषित बच्चों की समुचित चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया। बैठक में डीएम राजमणि यादव, सीडीओ विशाख जी के अलावा अन्य विभागीय अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।