-पीएम के आगमन के मद्देनजर बनारस पहुंचे 26 सदस्यीय दल ने पुलिस व एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर्स संग की मीटिंग

VARANASI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ख्ख् जनवरी को प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर सोमवार को शहर में पहुंची एसपीजी ने सुरक्षा की कमान संभाल लिया है। आईजी एसएस श्रीवास्तव के नेतृत्व में एसपीजी के ख्म् अधिकारियों की टीम लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंची। एडवांस सिक्योरिटी लायजनिंग (एएसएल) के तहत एसपीजी के अधिकारियों ने एयरपोर्ट के मुख्य टर्मिनल भवन स्थित वीआईपी लाउंज में जिले के प्रशासनिक, पुलिस, इंटेलिजेंस, सीआईएसएफ, एटीसी सहित अन्य विभागों के ऑफिसर्स के साथ आधे घंटे तक मीटिंग की। इसमें एयरपोर्ट की सुरक्षा पर चर्चा हुई।

किया निरीक्षण भी

इस बैठक के बाद एसपीजी ने एयरपोर्ट के मुख्य टर्मिनल भवन, एप्रन सहित अन्य स्थानों का निरीक्षण भी किया। बाद में टीम शहर के लिए रवाना हो गई। एसपीजी अब मंगलवार को बीएचयू व डीरेका का दौरा करेगी और वहां सुरक्षा का खाका खींचेगी। उधर, पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा तैयारियों को लेकर पूरा जोर लगा दिया है। पीएम की सुरक्षा में कोई चूक न हो इसके लिए क्फ् एसपी, क्7 एएसपी, फ्9 सीओ, ब्म् एसओ, फ्ख्7 एचसी, क्ख् महिला दारोगा, 90 महिला कांस्टेबल, ख्फ् सौ सिपाहियों की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा पीएसी, सीआरपीएफ की कई कंपनियां भी लगाई जाएंगी।