- एयरपोर्ट पर मीटिंग के बाद पहुंचेगी बीएचयू, हेलीपैड के निर्माण स्थल का करेगी निरीक्षण

- बीएचयू से डीएलडब्ल्यू तक सड़क मार्ग की बारीकी से करेगी जांच

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 22 जनवरी को प्रस्तावित बनारस दौरे को लेकर सुरक्षा का खाका खीचने के लिए 18 जनवरी को एसपीजी शहर में पहुंचेगी। एसपीजी टीम सबसे पहले एयरपोर्ट पर परिसर की पड़ताल करेगी। इसके बाद पीएम के निर्धारित अन्य कार्यक्रम स्थलों की जांच करेगी।

बैठक के बाद बनेगी योजना

एसपीजी के लगभग आधा दर्जन ऑफिसर्स की टीम सोमवार की सुबह बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगी। जिस स्थान पर पीएम का स्पेशल प्लेन उतरेगा उस स्थान के साथ ही हैंगर की पड़ताल करेगी। परिसर में अन्य प्रमुख स्थलों की जांच के बाद एसपीजी टीम लोकल अधिकारियों संग मीटिंग करेगी। एयरपोर्ट से निकलकर टीम सड़क मार्ग से बीएचयू पहुंचेंगी। पीएम के हेलीकॉप्टर के उतरने के लिए बनने वाले हेलीपैड के लिए चुने गए ग्राउंड की सुरक्षा की जांच करने के बाद हेलीपैड का निर्माण एसपीजी की निगरानी में ही शुरू होगा। इसके बाद एसपीजी टीम बीएचयू से डीएलडब्ल्यू तक रोड से पहुंचेगी। पीएम के काफिला को इसी रास्ते से गुजरना है। इसे ध्यान में रखते हुए लंका से नरिया, सुन्दरपुर होते हुए रोड किनारे मौजूद इमारतों और मुख्य मार्ग से जुड़ने वाले रास्तों की जांच करेंगी। एसएसपी आकाश कुलहरि के मुताबिक एसपीजी के आने के बाद सुरक्षा का फूलप्रूफ खाका तैयार किया जाएगा।