-संस्कृत यूनिवर्सिटी में शास्त्री व आचार्य के एग्जाम फॉर्म भरने की फिर बढ़ाई गई डेट

-अब 13 मार्च तक ऑनलाइन भरे जा सकेंगे एग्जाम फॉर्म

VARANASI

संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी के शास्त्री-आचार्य का एग्जाम अब मार्च में संभव नहीं है। कारण कि एक बार फिर ऑनलाइन एग्जाम फॉर्म भरने की डेट बढ़ा दी गयी है। अब क्फ् मार्च तक ऑनलाइन एग्जाम फॉर्म भरे जा सकते हैं। यूनिवर्सिटी में फॉर्म भरने की डेट तीसरी बार बढ़ाई गई है। ऐसे में अब शास्त्री-आचार्य का एनुअल एग्जाम इस साल भी समय से नहीं हो पाएगा।

संशोधन के लिए क्ब्,क्भ् की डेट

संस्कृत यूनिवर्सिटी में पहले मध्यमा से लेकर शास्त्री-आचार्य के एग्जाम फॉर्म भरने की लास्ट डेट क्7 फरवरी निर्धारित की गई थी। बाद में इसे ख्8 फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया। अब एक बार फिर फॉर्म भरने की डेट बढ़ा दी गई है। रजिस्ट्रार आईपी झा ने बताया कि इसके बाद अब कोई डेट नहीं बढ़ाई जाएगी। कहा कि इस अवधि में मध्यमा, शास्त्री-आचार्य के रेग्यूलर व प्राइवेट परीक्षार्थियों के साथ-साथ बैक व एकल सब्जेक्ट के स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस बीच एफिलिएटेड कॉलेजेज को एग्जाम फॉ‌र्म्स के प्रिंट आउट का मिलान करने व इसमें संशोधित करने का मौका भी दिया गया है। एफिलिएटेड कॉलेज क्ब् व क्भ् मार्च को अपने लॉगिन के माध्यम से एग्जाम फॉ‌र्म्स में ऑनलाइन संशोधन कर सकते हैं।

एफिलिएटेड कॉलेजेज व प्राइवेट परीक्षार्थियों के लिए डेट

-यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से चालान डाउनलोड करने की लास्ट डेट : क्0 मार्च।

-चालान के माध्यम से इलाहाबाद बैंक में फीस जमा करने की लास्ट डेट : क्क् मार्च।