-संस्कृत यूनिवर्सिटी के students ने यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन पर लगाया फॉर्म गायब का आरोप

-काउंसलिंग कराने वाले candidates को मिला 12 तक admission का चांस

VARANASI

संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी में शास्त्री-आचार्य में एडमिशन की मांग पर स्टूडेंट्स ने बुधवार को जमकर नारेबाजी, हंगामा व प्रदर्शन किया। इस दौरान स्टूडेंट्स की सुरक्षाकर्मियों से झड़प व धक्का-मुक्की भी हो गई। बवाल बढ़ता देख यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन को पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी। अंतत: छात्रों के प्रेशर में यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने काउंसलिंग कराने वाले कैंडीडेट्स को एडमिशन के लिए क्ख् फरवरी तक का मौका दे दिया।

फॉर्म गायब करने का आरोप

स्टूडेंट्स का आरोप है कि स्टूडेंट्स एडमिनिस्ट्रेशन ने शास्त्री-आचार्य के कई कैंडीडेट्स के एडमिशन का फॉर्म गायब कर दिया। इसके चलते इन कैंडीडेट्स का एडमिशन नहीं हो सका। इन्हीं समस्याओं को लेकर छात्र वीसी से मिलने गए थे। इस दौरान कुछ छात्र नारेबाजी करने लगे। सुरक्षाकर्मी उन्हें धक्का देकर बाहर करने लगे। इस पर छात्र भड़क गए और कर्मचारियों से उलझ पड़े। हालांकि चीफ प्रॉक्टर लालजी मिश्र ने छात्रों को समझा-बुझा कर शांत कराया। इसके बाद काफी देर तक वीसी ऑफिस में पंचायत हुई। वीसी ने छात्रों को तत्काल हॉस्टल एलॉट करने का निर्देश दिया। इसके अलावा गेम कॉम्प्टीशन, हॉस्टल की रोड बनाने सहित अन्य समस्याओं को सॉल्व करने का आश्वासन दिया। इसके बाद छात्रों का गुस्सा शांत हुआ। प्रो। रामपूजन पांडेय डीन ऑफ स्टूडेंट ने बताया कि शास्त्री-आचार्य फ‌र्स्ट ईयर में एडमिशन के लिए किसी भी कैंडीडेट का फॉर्म गायब नहीं हुआ है। टीसी, माइग्रेशन व एंटी रैगिंग एफिडेविट के अभाव में काउंसलिंग कराने वाले करीब क्भ् कैंडीडेट्स का एडमिशन नहीं हो सका था।