वाराणसी (ब्यूरो)पुलिस भर्ती परीक्षा रविवार को कई दाग के साथ संपन्न हो गईदूसरे दिन रविवार को वाराणसी से तीन सॉल्वर पकड़े गएपहले दिन नौयानी कुल मिलकर 12 सॉल्वर अरेस्ट किए गएसॉल्वर पकड़े जाने की यह पहली घटना नहीं हैइसके पहले रेडियो संवर्ग परीक्षा, सीटेट, एसएससी, एसएससी जीडी की ऑनलाइन परीक्षा, लेखपाल भर्ती, पीईटी समेत लगभग सभी परीक्षा में वाराणसी से सॉल्वर गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी हुई हैइनकी पहचान व पूछताछ के दौरान एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई हैअधिकतर सॉल्वर का कनेक्शन बिहार से हैपुलिस भर्ती में पकड़ा गया राजाराम नालंदा बिहार का रहने वाला हैइसके पहले बनारस में पीईटी व नीट सॉल्वर गैंग पकड़ा गया थाइसके अधिकतर सदस्य बिहार के थेनीट सॉल्वर गैंग का मुख्य सेंटर बनारस ही था और मास्टरमाइंड बिहार के पटना का रहने वाला पीके था

हर अभ्यर्थी से 10 लाख की डील

पुलिस भर्ती परीक्षा में पकड़े गए सॉल्वर ने पूछताछ में कई चौंकाने वाली जानकारी दी हैसॉल्वर गैंग ने परीक्षा पास कराने के लिए प्रति अभ्यर्थी से दस-दस लाख रुपये की डील तय की थीएडवांस के तौर पर कई अभ्यर्थियों ने पचास-पचास हजार दिये थेकइयों ने चेक दिए थेएकेडमिक सर्टिफिकेट भी मार्गेज पर रखे गए थेइसके पहले नीट सॉल्वर गैंग की पड़ताल में इस गोरखधंधे से अवैध कमाई लाखों नहीं, बल्कि करोड़ों में सामने आई थीलेखपाल परीक्षा में भी पास कराने के लिए पांच-पांच लाख रुपए लिए गए थे.

पटना है सॉल्वर का हब

सॉल्वर गैंग के अधिकतर सदस्यों का कनेक्शन बिहार हैइस संबंध में एसटीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि पटना ही सॉल्वर का हब हैबिहार के लोग नौकरी के लिए देश के कोने-कोने में जाते हैंइनका नेटवर्क बहुत बड़ा होता हैपटना, बक्सर, आरा, मुजफ्फरपुर समेत कई ऐसे शहर हैं, जहां के कई युवा पैसों के लिए इस गोरखधंधे में लिप्त हैंअच्छी कमाई होने की वजह से बिहार के युवा सख्ती के बावजूद इस धंधे में कूद पड़ते हैं.

सबसे बड़ा पीईटी सॉल्वर गैंग

पीईटी सॉल्वर गैंग का पर्दाफाश हो गया, लेकिन कई ऐसे चेहरे और राज भी हैं, जिसका खुलासा अभी तक नहीं हो पायागैंग के सक्रिय सदस्य विनय पटेल के साथी के अलावा भी कई लोगों ने परीक्षा में बड़ा खेल किया थाइस गैंग के सरगना समेत अधिकतर सदस्य बिहार के रहने वाले थेपीईटी सॉल्वर गैंग का नेटवर्क नीट सॉल्वर गैंग से बड़ा थाइसमें कुल 65 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी

नीट सॉल्वर का सेंटर था बनारस

पीईटी के पहले वाराणसी में नीट सॉल्वर गैंग का खुलासा हुआ थावर्ष 2021 में 12 सितंबर को आयोजित नीट परीक्षा में क्राइम ब्रांच वाराणसी एवं थाना सारनाथ की संयुक्त पुलिस टीम ने सॉल्वर को पकड़ा थाजांच में पता चला कि इस गैंग का नेटवर्क भी बहुत बड़ा है, जो बनारस से ही संचालित हो रहा थावाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने बनारस, लखनऊ से लेकर पटना तक ताबड़तोड़ छापेमारी की थीसक्रिय सदस्यों मेें डॉक्टर ओसामा शाहिद, नीलेश उर्फ पीके, विकास कुमार महतो, कन्हैया लाल सिंह, क्रांति कौशल, ओमप्रकाश सिंह, राजू कुमार, डॉक्टर अफरोज एवं मुंतजिर समेत कुल 30 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया थालगभग सभी सदस्यों का कनेक्शन बिहार से ही था

2023 से अब तक हुई परीक्षा में पकड़े गए सॉल्वर

- पुलिस की रेडियो संवर्ग परीक्षा में एक सॉल्वर गिरफ्तार हुआ थाइसके पास से फर्जी एडमिट कार्ड और आधार कार्ड मिले थे

- सीटेट की परीक्षा में दूसरे की जगह पेपर दे रहे सॉल्वर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था.

- केंद्रीय पुलिस बल में सिपाही के लिए एसएससी की परीक्षा में सॉल्वर गैंग के सक्रिय सदस्य इमरान को गिरफ्तार किया गया था

- एसटीएफ ने कर्मचारी चयन आयोग के एसएससी जीडी की ऑनलाइन परीक्षा में सॉल्वर गैंग के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया था

- एसटीएफ ने लेखपाल भर्ती परीक्षा में 3 कॉलजों में छापेमारी कर चार सॉल्वर को पकड़ा था

- उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा संचालित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी)-2023 में 11 सॉल्वर पकड़े गए थे.

पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर सभी सेंटरों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थेपुलिस फोर्स की मौजूदगी व सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा सम्पन्न कराई गईकई जगहों से सॉल्वर भी पकड़े गए हैं, जिनसे पूछताछ चल रही है.

ममता रानी, नोडल पुलिस अधिकारी

इस धारा में होती है कार्रवाई

परीक्षा में पकड़े गए सॉल्वर के खिलाफ आईपीसी की धारा- 419, 420, 467, 468, 471 के अलावा 6/10 उप्र सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया जाता है.

पकड़े गए सॉल्वर

सारनाथ-2

सिंधोरा-1

चौबेपुर-1

इस नंबर पर करें कंप्लेन

परीक्षा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया हैकोई भी हेल्पडेस्क नंबर 044-47749010 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है