- ट्रैफिक पुलिस लाइन में SSP ने traffic month का किया उद्घाटन, अतिक्रमण करने वालों को दी हिदायत

क्ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्गफ्ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

अगर आप ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने के आदि हैं तो एक महीना जरा संभलकर रहें और अपनी आदत को बदल लें क्योंकि पूरे एक महीना आपकी ये लापरवाही आपकी जेब पर भारी पड़ सकती है। क्योंकि एक नवंबर से ट्रैफिक मंथ की शुरुआत हो चुकी है। इस दौरान पूरे एक महीने ट्रैफिक पुलिस जहां ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाने स्कूल कॉलेज और चौराहों पर नजर आयेगी। वहीं प्रदेश में टॉप पर रहने के लिए पूरे महीने जमकर वसूली भी करेगी। इसलिए बचकर रहियेगा।

पिछले साल रहे हैं टॉप पर

ट्रैफिक पुलिस लाइन में मंगलवार को एसएसपी नितिन तिवारी ने यातायात माह का शुभारंभ किया। पहले दिन यातायात उपकरणों की प्रदर्शनी, पंपलेट, यातायात जागरूकता सीडी का विमोचन किया गया। यातायात माह में सिटी एरिया में भ्रमण करके पब्लिक को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उदेश्य से जनजागरण रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर एसएसपी के अलावा एसपी सिटी, एसपी क्राइम, एसपी यातायात, व्यापार मंडल के पदाधिकारी, समाज संगठन, विभिन्न वाहन चालकों के संघों के पदाधिकारी, यातायात पुलिस एवं कॅटो चालकों की उपस्थिति में विधिवत यातायात माह का शुभारम्भ किया गया। पिछले साल यातायात पुलिस ने इस माह के दौरान प्रदेश में जुर्माना वसूली का रिकॉर्ड बनाया था।