वाराणसी (ब्यूरो)। सेमिनार के पहले दिन की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। इस दौरान अमृता विश्व विद्यापीठम के डायरेक्टर एडमिशंस महेश्वर चैतन्य, एकेडमिक मैनेजर एंड काउंसलर डॉ शौरी कुटप्पा, मोटिवेशनल स्पीकर अनुपम रघुवंशी, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के जीएम पंकज पांडेय, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के सीनियर न्यूज एडिटर धर्मेंद्र सिंह व वाराणसी दैनिक जागरण के जीएम डॉ अंकुर चड्ढा ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

समय के साथ करियर की शुरुआत में भी कई तरह के बदलाव हो रहे हैं। आधुनिक समय में टेक्नोलॉजी बढऩे के साथ इस दिशा में करियर के विकल्प भी काफी खुले हुए हैं। हालांकि इस दिशा में जाने से पहले आप इस बात से पूरी तरह आश्वस्त हो जाएं कि जिस यूनिवर्सिटी या कॉलेज से आप पढ़ाई करके अपने सपनों को उड़ान देना चाहते हैं वहां का माहौल कैसा है? क्योंकि पढ़ाई के दौरान एक अच्छा माहौल और मोटिवेशन आपको अपने लक्ष्य तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

इन क्षेत्रों में विकल्प
समय के साथ टेक्नोलॉजी में हो रहे बदलावों और एडवांसमेंट के साथ करियर के कई विकल्प खुल रहे हैं। जिनमें एयरोस्पेस इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस, रोबोटिक, नैनो टेक्नोलॉजी शामिल हैं। या यूं कहें कि साइंस, इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी के साथ साथ कॉमर्स (सीए, सीएस) जैसे क्षेत्रों में आप करियर की उड़ान भर सकते हैं। स्टूडेंटस के लिए अपने करियर की दिशा चुनने के लिए स्कूलिंग का आखिरी दौर काफी अहम हो जाता है।

ढेरों सवालों के जवाब
- ऐसे में उसके मन में ढेरों सवाल जन्म लेने लगते हैं। जैसे इंजीनियरिंग, साइंस, टेक्नोलॉजी, कॉमर्स में करियर की संभावनाएं क्या हैं?
- फ्यूचर टेक्नोलॉजी करियर के लिए कितनी महत्वपूर्ण है?
- क्या बदलाव आ रहे हैं?
- किस दिशा में कौन कौन से विकल्प हैं?
- विद्यार्थियों को इन सवालों का सही उत्तर जानकर करियर के पाथवे पर आगे कैसे बढऩा है?
इसी को लेकर सनबीम वरुणा विद्यालय के हॉर्मोनी ऑडिटोरियम में अमृता विश्व विद्यापीठम प्रजेंट्स दैनिक जागरण आईनेक्स्ट करियर पाथवे सेमिनार आयोजित किया गया। इसमें पहले दिन आए विशेषज्ञों ने महत्वपूर्ण जानकारियां दीं।

करियर पाथवे सेमिनार में इंजीनियरिंग, मेडिकल, कॉमर्स, टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आ रहे बदलावों के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही सही करियर कैसे चुनें और अपने लक्ष्य को कैसे पाएं सहित सफलता के लिए कौन कौन सी बातें आवश्यक हैं इसकी जानकारी दी गई।

मिले गिफ्ट्स
सेमिनार में अमृता विश्व विद्यापीठम के डायरेक्टर एडमिशंस महेश्वर चैतन्य, एकेडमिक मैनेजर एंड काउंसलर डॉ। शौरी कुटप्पा, मोटिवेशनल स्पीकर अनुपम रघुवंशी ने इंटरएक्टिव सेशन में विद्यार्थियों के सवालों के जवाब भी दिए। कार्यक्रम के दौरान लकी ड्रा कांटेस्ट में चुने गए विद्यार्थियों को गिफ्ट्स भी मिले।

फ्यूचर टेक्नोलॉजी से कराया वाकिफ

पहले दिन सेमिनार दो सेशन में आयोजित हुआ। जिसमें सैकड़ों बच्चों ने हिस्सा लिया। इस दौरान एंकर मेघा शर्मा ने दोनों सेशंस को मॉडरेट किया। अमृता विश्व विद्यापीठम के डायरेक्टर एडमिशंस महेश्वर चैतन्य ने विद्यार्थियों को रोबोटिक सहित फ्यूचर टेक्नोलॉजी से वाकिफ कराया। सेमिनार के दो और सेशंस सनबीम वरुणा के हॉर्मोनी आडोटोरियम में गुरुवार को आयोजित किए जाएंगे।

अपग्रेड टेक्नोलॉजी का हुआ उपयोग

करियर पाथवे सेमिनार में बदलते समय के साथ हम डिजिटल हो रहे हैं। डिजिटल यानी टेक्नोलॉजी का उपयोग अधिक हो रहा है। एक्सपर्ट्स ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान अपग्रेड टेक्नोलॉजी का उपयोग कर किस प्रकार एक दूसरे की मदद की गई। इसके साथ ही टेक्नोलॉजिकल एडवांसमेंट पर भी विस्तृत चर्चा की।

प्रॉब्लम सॉल्विंग एटीट्यूड पर जोर
कोरोना संक्रमण के बाद टेक्नोलॉजी एंड साइंस के क्षेत्र में क्या भविष्य है? कौन कौन सी नई शाखाएं उभरकर सामने आई हैं जो आने वाले समय में काफी तेजी से ग्रो करेंगी। आज रोबोटिक सर्जरी हो रही है, ड्राइवरलेस कार चल रही हैं इन क्षेत्रों में क्या सम्भावनाएं हैं। इस बारे में जानकारी दी गई। विद्यार्थी मैथ और फिजिक्स विषयों में कैसे बेहतर कर सकते हैं इसके बारे में जानकारी देते हुए प्रॉब्लम सॉल्विंग एटीट्यूड लाने पर जोर दिया गया।

कई विकल्प मौजूद
अमृता विश्व विद्यापीठम के महेश्वर चैतन्य ने सेमिनार में विद्यार्थियों को गाइड करते हुए सलाह दी कि, आप लोगों के सामने विकल्प काफी हैं लेकिन आपको करना क्या है? यह आपको तय करना है। इंजीनियरिंग, मेडिकल के साथ साथ साइंस के क्षेत्र में रिसर्च, आईटी, साइंटिफिक कंप्यूटिंग, एलाईड साइंस, मालेकुलर साइंस शाहित अन्य कई विकल्प मौजूद हैं। यह आपको तय करना है कि आपको किस क्षेत्र का विशेषज्ञ बनना है।

तय करें अपना गोल
अमृता विश्व विद्यापीठम के एकेडमिक मैनेजर एंड काउंसलर डॉ शौरी कुटप्पा नेच्बच्चों को गाइड करते हुए कहा कि, पहले तो आप अपना गोल तय करें। गोल कैसे तय करें इसके लिए याद रखें, ड्रीम+एक्शन स्टेप+टारगेट डेट = गोल। किसी भी गोल को अचीव करने के लिए एस.ई.ओ.टी यानी स्ट्रेटजी, एफर्ट, ऑप्टिमाइज़ और टिंकर बेहद आवश्यक है। अपना गोल अचीव करने के लिए अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलें।

इनोवेटिव थिंकिंग पर दिया जोर

सेमिनार के दौरान विद्यार्थियों से इंटरएक्टिव सेशन भी हुआ। जिसमें मोटिवेशनल स्पीकर अनुपम रघुवंशी ने विद्यार्थियों को उनका करियर चुनने के लिए आने वाले समय में किन चीजों की डिमांड होगी, वर्तमान में क्या मांग है इन मुद्दों पर विद्यार्थियों को गाइड किया। इसके साथ ही बदलते परिवेश के साथ किस तरह की स्किल की आवश्यकता है व इनोवेटिव थिंकिंग पर जोर देने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया।

एक्सपर्ट्स बोले

आज के दौर में सही समय पर सही दिशा का चयन करना आवश्यक होता है। करियर मेंच्अच्छा स्टार्टअप मिले इसके लिए खुद को ग्रिप करना जरूरी है। किसी भी लक्ष्य प्राप्ति के लिए एस.ई.ओ.टी यानी स्ट्रेटजी, एफर्ट, टिंकरिंग, ऑप्टिमाइज़ ये अहम होते हैं। लक्ष्य प्राप्ति के लिए सही अप्रोच और तरीका अपना कर तैयारियों में जुटना होगा। करियर पाथवे में दैनिक जागरण आईनेक्स्ट टीम के साथ काम करकेच्अच्छा लगा।
डॉ शौरी कुटप्पा - एकेडमिक मैनेजर एंड काउंसलर, अमृता विश्व विद्यापीठम


पहले हमें जो फिल्मों में दिखाया जाता था आज वह वास्तव में हो रहा है। चाहे रोबोटिक हो या ड्राइवरलेस गाडिय़ों के साथ अन्य चीजें। किसी भी फील्ड मेंच्अच्छा करने के लिए सब्जेक्ट के साथ टेक्नोलॉजी को समझना होगा। एयरोस्पेस, कंप्यूटर साइंस, नैनो टेक्नोलॉजी, रोबोटिक्स, क्लॉउड कम्प्यूटिंग भविष्य की टेक्नोलॉजी हैं। इनमेंच्अच्छा करियर बनाया जा सकता है। करियर पाथवे में बड़ी संख्या मेंच्बच्चों को गाइडेंस देने का मौका मिला।
महेश्वर चैतन्य - डायरेक्टर एडमिशंस, अमृता विश्व विद्यापीठम


क्रिएटिविटी का सबसे बड़ा दुश्मन डर है। इसलिए सबसे पहले अपने अंदर से डर निकालें। किसी के दबाव में या किसी को देखकर करियर न चुनें। अपने अंदर की क्षमता को पहचानें उसके अनुसार अपने करियर की दिशा तय करें। अपने अंदर आइडियाज का रेवुलेशन पैदा करें। अपने आइडियाज को फैलाकर आसमान में जितना चाहे उड़ सकते हैं। करियर पाथवे में मुझे सम्मिलित करने के लिए आईनेक्स्ट का बहुत आभार।
अनुपम रघुवंशी - मोटिवेशनल स्पीकर


कोरोना के समय भी वर्ष 2020 में अमृता विश्व विद्यापीठम ने 88त्न प्लेसमेंट दिया है। विद्यापीठम जेईई का फ्री क्रैश कोर्स आयोजित कर रहा है। जिससे छात्रों को जेईई में प्रवेश लेने में काफी मदद मिलेगी। इस क्रैश कोर्स में रजिस्ट्रेशन की आखिरी तिथि 25 नवंबर है। 27 और 28 नवंबर को प्रिलिम एग्जाम आयोजित होगा। इसमें एक हजारच्बच्चों को एक महीने का फ्री क्रैश कोर्स मिलेगा।
शुभम तोमर, काउंसलर, अमृता विश्व विद्यापीठम

अमृता विश्व विद्यापीठमच्बच्चों के भविष्य को देखते हुए इस बात का पूरा ध्यान रखती है कि उनका भविष्य कैसे रेडी किया जा सके। ताकि उनको भविष्य की चुनौतियों के अनुसार करियर चुनने में मदद मिल सके।
रोहन पिल्लई - असिस्टेंस मैनेजर, अमृता विश्व विद्यापीठम


इन स्कूलों के विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा

श्री कमलाकर चौबे आदर्श सेवा इंटर कॉलेज, ईश्वरगंगी
आरएस शिक्षण संस्थान, मडुवाडीह
ऑक्सफ़ोर्ड इंग्लिश स्कूल, ज्च्जाकपुरा
सिल्वर ग्रो पब्लिक स्कूल, लहरतारा
तोमर पब्लिक स्कूल, शिवपुर
प्रभु नारायण इंटर कॉलेज, रामनगर
भारतीय शिक्षा मंदिर, इंग्लिशिया