-पूर्वाचल में अपराध पर नकेल कसने के लिए वाराणसी में STF भवन बनने की हुई शुरुआत

--STF के SSP ने भूमि पूजन कर रखी आधारशिला

VARANASI

अब तक लखनऊ से स्पेशल टास्क फोर्स संग मिलकर बड़े व छोटे बदमाशों को ट्रेस आउट कर उनकी धर पकड़ करने वाली बनारस की एसटीएफ टीम को राजधानी की दौड़ लगाने से जल्द ही निजात मिलेगी। क्योंकि आने वाले कुछ दिनों में लखनऊ की तरह बनारस में भी एसटीएफ भवन होगा। पूर्वाचल में बढ़ रहे अपराध पर नकेल कसने के लिए शासन स्तर से यह पहल की गई है। मंगलवार को इसके लिए पुलिस लाइन में एसटीएफ भवन के निर्माण के लिए भूमि पूजन भी हो गया।

और शहर अभी लाइन में

भूमि पूजन के बाद एसटीएफ के एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि सवा करोड़ की लागत से बनने वाला एसटीएफ भवन पूरी तरह से आधुनिक इक्विपमेंट्स से लैस होगा। यहां साइबर क्राइम को रोकने के लिए टीम ख्ब् घण्टे उपकरणों से लैस रहेगी। आईजी एसकेभगत की मौजूदगी में एसएसपी एसटीएफ ने भूमि पूजन कर काम की शुरुआत की। एसएसपी के मुताबिक पिछले दो वर्षो में एसटीएफ ने ख्00 से भी ज्यादा बड़ी घटनाओं को अंजाम दिए जाने के पूर्व उसे रोकने में सफलता पाई। एसएसपी पाठक ने बताया कि एसटीएफ की कामयाबी को देखते हुए मुख्यालय ने बनारस को पूर्वाचल का केंद्र बनाते हुए पुलिस लाइन में एसटीएफ भवन बनाने के लिए स्थान चयनित किया। वाराणसी के बाद मेरठ, आगरा और गोरखपुर में भी एसटीएफ भवन बनाया जाना प्रस्तावित है।