वाराणसी (ब्यूरो)मुहल्ले ही नहीं कई कालोनियों की स्ट्रीट लाइटें जंग खा रही हैैंपोल भी जंग से अछूता नहीं हैसैकड़ों ऐसे स्ट्रीट लाइट की पोल जंगरोधक हैयही नहीं कई खंबों पर लगी स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी हैैंस्मार्ट शहर के कई मुहल्लों में कई स्ट्रीट लाइट ऐसी लगाई गई हैं जो समय से पहले ही जंग खाने लगी हैंशहर के 29 वार्डों में स्ट्रीट लाइटें लगाई गई थीं, लेकिन आज तक मेंटेन नहीं किया गयावहीं लाइट लगाए हुए एक साल से अधिक का समय बीत चुका हैकई तो इसमें फ्यूज हो चुके हैं तो कई जंग खाने की वजह से जल ही नहीं रहे हैंइसके चलते गली-मुहल्ले में शाम होते ही अंधेरा हो जाता है.

दर्जनों वार्ड में खराब लाइट

मिसिरपोखरा, दुर्गाकुंड, लक्सा, रामापुरा, गौरीगंज, कोयला बाजार, बहेलिया टोला, चौहट्टा, मच्छोदरी, सरैया, कज्जाकपुरा, कोनिया समेत कई वार्डों में स्ट्रीट लाइट की स्थिति काफी खराब हैपोल में लगे-लगे जंग खा गई हैं, लेकिन उसे बदला नहीं गया हैइन मुहल्लों की स्थिति ऐसी है कि अंधेरा होने से आए दिन लोग गिरकर चोटहिल हो जाते हैंक्षेत्रीय लोगों ने भी कई बार स्ट्रीट लाइट को बदलने के लिए कहा है लेकिन कुछ जगह बदलकर बाकी जगहों पर ऐसे ही छोड़ दिया गया है.

नहीं बदली गई लाइट

खासकर स्मार्ट वार्डों में स्ट्रीट लाइट की हालत काफी खराब हैपिछले एक साल से लाइट की न तो मरम्मत की गई है और न ही बदला गया हैइसके चलते कई लाइटें खराब हैंबारिश शुरू हो चुकी हैगड्ढों में पानी भरने से रात के समय पता नहीं चलेगा कि गड्ढे में पानी भरा हैऐसे में कोई हादसा हो सकता हैइसको देखते हुए क्षेत्रीय लोगों ने कज्जाकपुरा, कोनिया में लाइट लगाने की मांग नगर निगम के अधिकारियों से की हैजिन लाइटों में जंग लग चुकी है उसे बदलने के लिए कहा है.

कोटवा में नहीं है स्ट्रीट लाइट

एक साल से कोटवा को नया वार्ड बना दिया गया हैलेकिन, आज तक कोटवा, सराय मोहाना के कई मुहल्लों में स्ट्रीट लाइटें नहीं लगाई गई हैंइसके चलते रात के समय लोगों को दिक्कत होती हैकभी कोई बड़ा हादसा न हो, इसको देखते हुए क्षेत्रीय जनता ने जल्द से जल्द स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की है.

फैक्ट एंड फीगर

52937

स्ट्रीट लाइटें शहरभर में लगाई गई हैैं

675

के करीब स्ट्रीट लाइटें शहरभर में हैैं खराब

29

वार्डों में स्ट्रीट लाइटें लगी थीं, पर मेंटेन नहीं किया गया

चिरईगांव में कई लाइटें जंग खा रही हंैनया वार्ड तो बना दिया गया, लेकिन कई मुहल्लों में लाइट ही नहीं लगाई गई हैइसके चलते दिक्कत हो रही है.

नवीन कुमार मिश्रा, मंडल उपाध्यक्ष, चिरईगांव वार्ड

प्रह्लादघाट क्षेत्र में कई लाइटों के पोल में जंग लग चुका हैइसे बदलने की जरूरत हैबारिश के पहले नगर निगम को बदल देना चाहिए.

रामानंद सेठ, प्रह्लादघाट

हनुमान फाटक में कई लाइटों में जंग लग जाने की वजह से जलती नहीं हैशाम होते ही अंधेरा छा जाता हैलाइट बदलने की जरूरत है.

रामजी बिंदास, हनुमान फाटक

कोयला बाजार क्षेत्र में कई गली, मुहल्लों में लाइट की जरूरत हैकई लाइटों में जंग लग चुका हैइसे जल्द से जल्द बदला जाए.

दीपक यादव, कतुआपुरा