BHU हॉस्टल में स्टूडेंट ने लगायी फांसी

-जान देने से पहले फोन पर प्रेमिका से की थी लंबी बात

-मिर्जापुर का निवासी B.A थर्ड ईयर का था छात्र, होली बाद लौटा था घर से

VARANASI

बीएचयू के बीए थर्ड ईयर (हिस्ट्री) के स्टूडेंट सरोज भारती ने शुक्रवार की रात फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। उसका शव यूनिवर्सिटी के श्रीमती मूना देवी हॉस्टल के रूम नंबर 9फ् में मिला। पुलिस प्रथम दृष्टया इस मामले को प्रेम प्रसंग मान रही है। घटना से पूर्व सरोज ने किसी लड़की से फोन पर लंबी बात की थी। मिर्जापुर के थाना जमालपुर स्थित बहुआर गांव निवासी लल्लन राम हाल ही में फायर सर्विस से रिटायर हुए हैं। उनके तीन बेटों में सरोज छोटा था। इसका एक और भाई मनोज बीएचयू में ही एमसीए का स्टूडेंट है। सरोज होली की छुट्टी के बाद क्म् मार्च को बीएचयू आया था। वह हॉस्टल के जिस कमरे में रहता था उसमें जयपुर का नरेश भी रहता है।

साथी को भेजा बाहर

सरोज ने रात करीब साढ़े दस बजे नरेश को यह कहकर कमरे से बाहर भेज दिया कि वह किसी को वीडियो कॉल करना चाहता है। नरेश करीब आधे घंटे बाद वापस आया तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। कई बार नॉक किया लेकिन अंदर से कोई रिस्पांस नहीं मिला। शंका होने पर आसपास के कई स्टूडेंट्स एकत्रित हो गए। जब कुर्सी लगाकर कमरे के अंदर झांका गया तो सरोज पंखे से फंदे के सहारे लटका मिला। इस पर स्टूडेंट्स ने आनन-फानन में दरवाजा तोड़कर उसे नीचे उतारा। सूचना मिलने पर तत्काल प्रॉक्टोरियल बोर्ड के अधिकारी व पुलिस पहुंच गई। वहां से उसे इमरजेंसी वॉर्ड में ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। जवान बेटे के शव को देख पिता लल्लन राम की भी हालत खराब हो गई। उनका इमरजेंसी वॉर्ड में इलाज कराया गया। मृतक के भाई ने वूमेंस कॉलेज की एक छात्रा के खिलाफ लंका थाने में नामजद एफआइआर दर्ज कराई है। आरोप लगाया है कि उक्त छात्रा ने ही आत्महत्या के लिए उकसाया।