-छात्रसंघ election के लिए अधिसूचना जारी, नामांकन 24 को

--Voters को इस बार ''NOTA' का भी मिलेगा option

VARANASI

यूपी कॉलेज में भी छात्रसंघ चुनाव की डुगडुगी बज गई है। ख्ब् सितंबर को नामांकन और तीन अक्टूबर को मतदान होगा। इस साल वोटर्स को नोटा (नन ऑफ द एबव यानी इनमें से कोई नहीं) का भी ऑप्शन मिलेगा। प्रधान चुनाव अधिकारी डॉ। अवधेश सिंह ने मंगलवार की देर शाम छात्रसंघ इलेक्शन के लिए अधिसूचना जारी कर दी। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र का वितरण ख्ख् व ख्फ् सितंबर को सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक किया जाएगा। प्रत्याशी छात्रसंघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, पुस्तकालय मंत्री के अलावा संकाय प्रतिनिधि के लिए नॉमिनेशन फाइल कर सकते हैं। वहीं छात्रावास प्रतिनिधि के लिए चुनाव की घोषणा अलग से की जाएगी। चुनाव अधिसूचना जारी होते ही कैंपस में आचार संहिता लागू कर दिया गया है। वोटिंग के फ्0 घंटे पहले चुनाव प्रचार बैन कर दिया जाएगा।

चुनाव कार्यक्रम

नामांकन पत्रों का वितरण : ख्ख् व ख्फ् सितंबर को सुबह दस से दो बजे तक

नामांकन : ख्ब् सितंबर को सुबह क्क् से तीसरे पहर तीन बजे तक।

वैध कैंडीडेट्स की लिस्ट : ख्भ् सितंबर को तीसरे पहर तीन बजे तक

नाम वापसी : ख्म् सितंबर को सुबह क्0 से दोपहर दो बजे तक

वोटिंग : तीन अक्टूबर को सुबह नौ से दोपहर एक बजे तक, काउंटिंग व रिजल्ट भी इसी दिन डिक्लेयर कर दिया जाएगा