- बीएचयू में छात्रों ने पेड सीट बढ़ाने और कंप्यूटर सेंटर में एयरकंडीशन लगवाने की मांग को लेकर दिया धरना

बीएचयू में मंगलवार को सेंट्रल ऑफिस पर छात्रों ने पेड सीट की सुविधाएं बढ़ाने और कंप्यूटर सेंटर में एयरकंडीशन लगवाने की मांग को लेकर धरना दिया। वहां पहुंचे बीएचयू के छात्र अधिष्ठाता प्रो। एमके सिंह और चीफ प्राक्टर प्रो। आनंद चौधरी ने छात्रों को समझा-बुझाकर धरना समाप्त कराया। उन्होंने कुलपति से वार्ता कर तत्काल कंप्यूटर सेंटर के पुराने भवन में एसी लगवाने का छात्रों को आश्वासन दिया। वहीं, पेड सीट के छात्रों की सुविधाएं बढ़ाने को लेकर संकाय और विभाग से वार्ता कर विवाद सुलझाने की सलाह दी गई। छात्रों का धरना समाप्त होते-होते एनएसयूआइ बीएचयू का भी एक प्रतिनिधिमंडल सेंट्रल आफिस पहुंच गया और छात्रों के समर्थन में आवाज उठाने लगा।

छात्रों ने कार्यवाहक कुलपति प्रो। वीके शुक्ल से मिलकर समस्याएं प्रशासन के सामने रखीं। इसमें छात्रों के टीकाकरण को तेज करने, सेमेस्टर परीक्षाओं के बाद विश्वविद्यालय में आफलाइन कक्षाएं शुरू करने आदि की मांग प्रमुखता से उठाई गई। छात्रों ने कहा कि महामारी के कारण पहले ही पढ़ाई का बहुत नुकसान हो चुका है, अब टीकाकरण पर जोर देते हुए विवि खोला जाए। छात्रों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रशासन उनकी मांग को अनसुना करेगा तो वह सड़कों पर उतरने को बाध्य होंगे। इस दौरान छात्रों के दल में अनिक देव सिंह, राणा रोहित, कपिश्वर मिश्र आदि मौजूद थे।