- अवैध रूप से रह रहे छात्रों का जारी है धरना-प्रदर्शन

- कला संकाय व केंद्रीय कार्यालय में छात्रों ने किया प्रदर्शन

बीएचयू में छात्रों द्वारा अवैध कब्जा किए हॉस्टलों को खाली कराने में विवि प्रशासन अबतक असफल रहा है। स्थिति यह है कि विवि खुलने के बाद नए छात्र आने तो लगे हैं, लेकिन उन्हें हॉस्टल का कमरा नहीं मिल पा रहा है। इधर, प्रशासन जब भी सख्त रूप अपनाता है अवैध रूप से रह रहे छात्र धरना-प्रदर्शन शुरू कर देते हैं। शुक्रवार को भी यही स्थिति रही।

एक जगह से उठे तो दूसरी जगह बैठे

शुक्रवार की सुबह में कुछ छात्र कला संकाय में धरने पर बैठ गए। काफी मनाने पर वे वहां से हटे तो दूसरा गुट केंद्रीय कार्यालय में धरने पर बैठ गया। इसी बीच पुलिस के आला अधिकारियों ने बैठक कर अवैध रूप से रह रहे छात्रों को दुरुस्त करने की रणनीति बनाई। वहीं हॉस्टल प्रशासन ने शुक्रवार को अवैध कब्जे वाले कमरों की सूची पुलिस को सौंप दी।

चैनल गेट बंद

बिड़ला ए, बी, सी व लाल बहादुर शास्त्री हॉस्टल में 300 कमरे ऐसे हैं जिसमें सैकड़ों छात्र अवैध रूप से महीनों से रह रहे हैं। इधर, छात्रों के धरने के कारण केंद्रीय कार्यालय का चैनल गेट बंद रहा। इससे कर्मचारियों को परेशानी उठानी पड़ी। कई जरूरी कार्य भी प्रभावित हुए।