बीएचयू के भगतसिंह छात्र मोर्चा ने कैंपस में प्रधानमंत्री की रैली को रद करवाने, विश्वविद्यालय खोलने व कक्षाएं चलाने की मांग की। इस मुद्दे को लेकर छात्रों ने बीएचयू के केंद्रीय कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया और जमकर नारे लगाए। इसके बाद छात्रों ने कार्यवाहक कुलपति को इस आशय पर एक ज्ञापन भी दिया। छात्रों ने बताया कि विश्वविद्यालय में पिछले डेढ़ साल से कक्षाएं बंद हैं, लेकिन बीएचयू और जिला प्रशासन कैंपस में रैली करवा रहा है। कहा कि विश्वविद्यालय हम छात्रों का है, किसी पार्टी या किसी की जागीर नहीं। छात्रों ने प्रशासन से पूछा कि छह हजार की संख्या में बाहरी व्यक्तियों को कैंपस में महामारी फैलाने के लिए क्यों बुलाया जा रहा है, जबकि कोरोना की तीसरी लहर संभावित है। कुलपति को ज्ञापन देने में सुमित, लोकेश, पवन, उमेश, शशांक, अविनाश, अभिनव आदि छात्र मौजूद रहे।