-काशी विद्यापीठ में मेस शुरू कराने सहित अन्य मांग को लेकर दिया धरना, की नारेबाजी

-वीसी के आश्वासन के पर छात्रों ने स्थगित किया आंदोलन

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रों ने प्रवेश पत्र को लेकर सोमवार को जमकर हंगामा किया। प्रवेश पत्र के अलावा मेस शुरू कराने, परिसर से पीएसी हटवाने, शुल्क वृद्धि वापस लेने की मांग को लेकर छात्र पंत प्रशासनिक भवन के गेट पर धरने पर बैठे गए। इस दौरान छात्र विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे थे। कुलपति के आश्वासन के बाद छात्रों ने आंदोलन स्थगित किया।

छात्रों का कहना है कि दूरदराज से आने वाले छात्रों को प्रवेश पत्र के लिए दौड़ाया जा रहा है। परीक्षाएं 15 जुलाई होने वाली हैं और अब तक प्रवेश पत्र नहीं जारी किया गया। वहीं छात्रावास तो खोल दिया गया है, लेकिन मेस अब भी बंद है। ऐसे में छात्र पढ़ाई करें या सुबह-शाम खाना बनाएं। सेमेस्टर परीक्षाओं की शुल्क वृद्धि अब तक वापस नहीं हुई है। ऐसे में हम लोगों आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ा। छात्रों के आक्रोश को देखते हुए कुलपति प्रो। आनंद कुमार त्यागी ने उन्हें वार्ता के लिए बुलाया। इस दौरान कुलपति ने तत्काल प्रवेश पत्र वितरण कराने का आदेश दिया। साथ ही दो दिन के भीतर मेस भी शुरू कराने का आश्वासन दिया है। इसके अलावा अन्य समस्याओं के समाधान के लिए ग्रीवांस सेल को अधिकृत कर दिया। इसके बाद छात्रों का गुस्सा शांत हुआ। वार्ता में विवि की प्रशासन तरफ से चीफ प्राक्टर डा। संतोष कुमार, कुलसचिव डा। सुनीता पांडेय, वित्त अधिकारी राधेश्याम शामिल थे। उधर धरना-प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से छात्रसंघ उपाध्यक्ष संदीप पाल, शशि शेखर, अभिषेक सोनकर, प्रभु पटेल, शुभम पाल आदि शामिल रहे।