वाराणसी (ब्यूरो)टैक्स में गोलमाल करने पर शहर के सुर्ती कारोबारियों पर सीजीएसटी डिपार्टमेंट ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया हैअफसरों ने पांच ठिकानों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर लाखों रुपए की टैक्सचोरी पकड़ी हैइनके यहां मिले स्टाक रजिस्टर में भारी गड़बड़ी मिली हैकरोड़ों रुपए की टुबैको का कारोबार किया और विभाग में टैक्स कम दिखायासेंटल गुडस सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट के अफसरों को सूचना मिली थी कि सिटी में टुबैको कारोबारी बड़े पैमाने पर कारोबार कर रहे हैंविभाग में टैक्स का भुगतान कम रहे हैइस सूचना पर विभाग के अफसरों ने ऐसे सुर्ती कारोबारियों पर नजर रखना शुरू कियापुख्ता सुबूत जुटाने के बाद विभाग के अफसरों ने लहरतारा और राजातालाब में एक साथ छापेमारी की कार्रवाई की.

20 अफसरों की टीम

राजातालाब और लहरतारा में कार्रवाई करने के लिए 20 अफसरों की टीम बनाई गई थीटीम की कमान सीजीएसटी की ज्वाइंट कमिश्नर के हाथ में थीदस अफसरों की टीम राजातालाब के फर्मों में आ धमकी और दस अधिकारियों की टीम लहरतारा के एक गोदाम व दो घरों में जा पहुंचीअफसरों की टीम को देखकर हड़कंप मच गया.

आने-जाने पर रोक

कार्रवाई के दौरान सभी कर्मचारियों के मोबाइल को आफ करा दिया गया थान किसी को अंदर आने दिया जा रहा था और न ही किसी को बाहर जाने दिया जा रहा थाहालांकि अभी जांच की कार्रवाई जारी हैफिलहाल सीजीएसटी डिपार्टमेंट के अफसरों की मानें तो सुर्ती खरीद-फरोख्त के कई दस्तावेज को सीज कर कब्जे में ले लिया गया हैआफिस में मिले एक-एक कम्प्यूटर में फीड डेटा की जांच की जा रही हैविभाग के अफसरों की मानें तो सुर्ती कारोबारी के लहरतारा में दो घर हैंइसके अलावा राजातालाब में 3 कारखाने.

लंबी चलेगा जांच

विभाग के अफसरों की मानें तो सुर्ती कारोबारी का लंबा कारोबार हैशहर ही नहीं कई राज्यों में वह माल भेजता थाजितना कारोबार करता था, उसके मुताबिक टैक्स कम दिखाता थाइस आधार पर छापेमारी की कार्रवाई की गईविभाग के रडार में कई और कारोबारी हैं, जिन्होंने कारोबार करोड़ों में किया और टैक्स लाखों में दिखाया हैविभाग की तरफ से इन्हें कई बार नोटिस देकर जवाब मांगा लेकिन उनके कानों में जूं नहीं रेंगीऐसे लोगों को चिह्नित जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.

घरों में मिले करोड़ों के कागजात

छापेमारी के दौरान विभाग के अफसरों को कई दस्तावेज ऐसे मिले हैं, जिनमें करोड़ों का कारोबार हुआ हैऐसे दस्तावेज को सीज कर दिया गया हैसुर्ती कारोबारी के घरों से स्टाक रजिस्टर मिले हैं, उसमें भी खामियां ही खामियां मिली हैंप्रारंभिक जांच में लाखों रुपए की टैक्स चोरी से इनकार नहीं किया जा सकताजांच की कार्रवाई बुधवार को शुरू हुई थी जोकि गुरुवार को दिनभर जारी रहा

सिटी के सुर्ती कारोबारी बड़े पैमाने पर कारोबार कर रहे, लेकिन टैक्स जमा करने में कोताही बरत रहे हैंइस सूचना के आधार पर कार्रवाई की जा रही हैजांच अभी लंबा चलेगा.

कविता सिंह, ज्वाइंट कमिश्नर, सीजीएसटी