-बाबतपुर एयरपोर्ट पर एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार मिला लावारिस सामान, मचा हड़कंप

-बनारस में धमकी भरी कॉल आना व मिल रहे लावारिस सामान ने बढ़ाई धड़कन

VARANASI

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस पर कोई न कोई आतंकी संगठन लगातार अपनी नजरें गड़ाये हुए है। यही वजह है कि इंटेलिजेंस समय-समय पर कोई न कोई अलर्ट जारी कर देता है लेकिन बीते एक सप्ताह के अंदर बनारस में एक के बाद एक धमकी भरी कॉल आना और बाबतपुर एयरपोर्ट पर बार बार लावारिस सामान के मिलने से इस बात की आशंका बढ़ गई है कि कहीं इस तरह की हरकत आतंकी ट्रायल तो नहीं है। कहीं अपने नापाक मंसूबों को कामयाब बनाने में जुटे दहशतगर्द सुरक्षा एजेंसियों की अलर्टनेस को चेक तो नहीं कर रहे हैं। क्योंकि दो दिन पहले बाबतपुर एयरपोर्ट पर एक लावारिस कार्टून मिला था। सोमवार को वहां एक बार फिर लावारिस बैग मिलने से सनसनी फैल गई।

गुलाबी रंग का था बैग

बाबतपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर स्थित मुख्य टर्मिनल भवन के विजिटर एरिया में सोमवार को दोपहर में गुलाबी रंग का एक लावारिस हैंडबैग। जिसके चलते हड़कंप मच गया। सीआईएसएफ के जवानों ने आसपास में बैठे पैसेंजर्स से बैग के बारे में पूछताछ की तो यात्रियों ने बताया कि यह बैग काफी देर से यहां पड़ा है। इसके बाद तो वहां घेराबंदी कर बैग को खोला गया तो उसमें चश्मा व स्प्रे मिला जिसके बाद जवानों ने राहत की सांस ली।