वाराणसी (ब्यूरो)वित्तीय वर्ष खत्म में 20 दिन ही शेष है, लेकिन राजस्व वसूली में नगर निगम नाकाम हैऐसे में नगर निगम प्रशासन के सामने हाउस टैक्स वसूली चुनौती बन गई हैशासन ने 60 करोड़ का टारगेट दिया था, लेकिन अभी तक 40 करोड़ ही वसूली हो पाई हैअब भी 20 करोड़ बचा है, जिसे नगर आयुक्त ने गंभीर से लिया हैउन्होंने आदेश दिया कि मार्च खत्म होने में 20 दिन बाकी हैहर हाल में यह टारगेट पूरा होना चाहिए, नहीं तो कार्रवाई तय है.

नगर आयुक्त प्रणय ङ्क्षसह ने आदेशित करते हुए मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके द्विवेदी को प्रतिदिन वसूली की समीक्षा करने के लिए कहा हैजोनवार वसूली का आंकड़ा देखें तो सर्वाधिक वरुणापार जोन में वसूली हुई हैआठ मार्च तक 11.50 करोड़ गृहकर वसूल किया गया हैऐसे ही 10.84 करोड़ की वसूली कर दशाश्वमेध जोन दूसरे नंबर पर हैतीसरे नंबर पर भेलूपुर जोन है जहां पर 8.93 करोड़ की वसूली की गई हैऐसे ही कोतवाली जोन में पांच करोड़ और आदमपुर में 3.12 करोड़ की वसूली हुई है

50 हजार घरों से वसूली नहीं

मुख्य कर निर्धारण अधिकारी के अनुसार अब तक 50 हजार घरों से गृहकर की वसूली नहीं हो रही हैवर्तमान में दो लाख सात हजार भवन ही गृहकर के दायरे में हैंजिन घरों से वसूली नहीं हो रही है वे नए बने हैं या फिर अब भी खाली प्लाट हैंऐसे घरों को गृहकर के दायरे में लाने के लिए सर्वे हो चुकी हैवित्तीय वर्ष 2022-23 में उनके दस्तावेज बना दिए जाएंगे और गृहकर वसूली शुरू हो जाएगी

कोरोना व चुनाव से नुकसान

कोरोना संक्रमण काल व चुनाव के कारण गृहकर वसूली का नुकसान हुआ हैतीसरी लहर के दौरान वसूली प्रभावित रही तो चुनाव से पहले एक माह तक चले वैक्सीनेशन कार्य ने भी कर्मचारियों को वसूली का मौका कम मिलावहीं, जब चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ हुई तो भी कर्मचारी चुनावी ड्यूटी में लग गए थे.