वाराणसी (ब्यूरो)फेस्टिवल सीजन आते ही लोग अपने घर आने-जाने के लिए टिकट करा रहे हैंमजबूरी में किराए से कई गुना अधिक रुपये भी दे रहे हैंहालांकि आरपीएफ की ओर से इनके खिलाफ चलाए गए कैंपेन में कई हत्थे भी चढ़ चुके हैं.

केस-1

सुंदरपुर के रहने वाले प्रदीप को मुंबई जाना हैतत्काल टिकट के लिए कैंट स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर पर तत्काल टिकट लेने पहुंचेलाइन में लगेजब नंबर आया तो पता चला कि तत्काल टिकट वेटिंग हो गयाअगले दिन मार्केट में एक कम्प्यूटर सेंटर से उन्हें तत्काल टिकट अधिक पैसे देकर मिल गया.

केस-2

सराय गोवर्धन निवासी अखिलेश सिंह को कोलकाता जाना हैलेकिन कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा हैतत्काल टिकट लेने कैंट स्टेशन पहुंचेलेकिन जब तक इनका नंबर आता टिकट वेटिंग हो गयामजबूरी में बाहर एक साइबर कैफे जाना पड़ावहां तत्काल टिकट आसानी से मिल गया.

ये दो केस तो उदाहरण हैंऐसे तमाम पैसेंजर्स हैं जिन्हें तत्काल टिकट रिजर्वेशन काउंटर से नहीं मिल पा रहा हैवहीं बाहर खड़े दलाल, कंप्यूटर सेंटर से आसानी से टिकट मिल जाते हैंयही नहीं आईआरसीटीसी के एजेंटों द्वारा भी पर्सनल आईडी के थ्रू तत्काल टिकट निकालकर उसे ब्लैक में बेचने का सिलसिला जारी है

सॉफ्टवेयर कंपनी भी निशाने पर

आरपीएफ ऑफिसर्स के मुताबिक हैकर्स के इस खेल में विभाग की निगाह उस सॉफ्टवेयर कंपनी पर भी है जिसने आईआरसीटीसी की वेबसाइट तथा टिकट बुकिंग का फेक सॉफ्टवेयर तैयार किया हैअफसरों का मनाना है बिना सॉफ्टवेयर कंपनी के डेवलपर्स की मदद के लिए ऐसे हैकिंग सॉफ्टवेयर डेवलप करना संभव नहीं कि साइट भी हैक हो जाए और किसी को पता भी न चलेइस मामले में अभी और भी लोग गिरफ्तार किए जा सकते हैं क्योंकि ये खेल काफी बड़ा है.

ऑनलाइन मौजूद हैं अवैध सॉफ्टवेयर

ऑनलाइन तमाम ऐसी वेबसाइट्स हैं जो रेल टिकट बुकिंग के लिए फेंक सॉफ्टवेयर की सॢवस देने का दावा करती हैंइसमें कुछ तो टिकट बुकिंग की संख्या पर यूजर से चार्ज लेती हैंजैसे दो टिकट की बुकिंग के लिए चार्ज 2500 और चार टिकट के लिए 2800. छह टिकट के लिए 3000 तथा 12 के लिए 4400. ब्लैक टीएस नामक एक वेबसाइट टिकट बुकिंग में हेल्प करने वाले सॉफ्टवेयर्स की मुश्किलों को दूर करने का दावा करती हैये वेबसाइट टिकट बुकिंग के पेमेंट में वन टाइम पासवर्ड (ओटीएस) की बाध्यता खत्म करने का दावा करती हैवहीं तत्काल डॉट कॉम नामक वेबसाइट ऐसे सॉफ्टवेयर्स प्रोवाइड करने का दावा करती है जिसके थ्रू आप तत्काल टिकट भी बुक कर सकते हैं.

अवैध टिकट का धंधा करने वालों के खिलाफ आरपीएफ की ओर से कैंपेन चलाया जाता हैइसके अलावा रेलवे की नजर भी रहती हैऐसे लोगों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई की जाएगी

अशोक कुमार, पीआरओ, एनईआर