-आई नेक्स्ट के सनबीम एकेडमी बाइकॉथन-7 के लिए जोर-शोर से चल रहा रजिस्ट्रेशन

-आठ नवंबर को होगा मेगा इवेंट,

शामिल होने को बेकरार हैं बनारस के लोग

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

आई नेक्स्ट के मेगा इवेंट बाइकॉथन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वालों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। दैनिक जागरण ऑफिस हो, बैंक, कॉलेज, इंस्टीट्यूट या फिर अन्य प्लेस पर लगे काउंटर सभी ओर न सिर्फ बाइकॉथन को लेकर क्वेरी करने वालों में इजाफा हो रहा है बल्कि रजिस्ट्रेशन की संख्या तेजी से बढ़ रही है। हर किसी के दिल में एक चाहत है कि वह इस इवेंट का हिस्सा बन सकें। फिर चाहे वह दस साल का बच्चा हो या 60 साल के बुजुर्ग। हर कोई बस यह कह करा सर, मेरा रजिस्ट्रेशन कर दीजिए। सनबीम एकेडमी प्रेजेंट्स बाइकॉथन सीजन-7 के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वालों में पुराने लोगों के साथ नए पार्टिसिपेंट्स भी तेजी से जुड़ रहे हैं। शनिवार को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के इंप्लाई और दैनिक जागरण परिसर में आए लोगों में रजिस्ट्रेशन को लेकर काफी उत्साह था। लोगों के उत्साह को देखते हुए रविवार को कंपनी गार्डेन मैदागिन, शहीद उद्यान सिगरा में सुबह आठ बजे से रजिस्ट्रेशन काउंटर लगाया जाएगा।

अवेयरनेस में लगा फन-फिटनेस का तड़का

सनबीम एकेडमी प्रेजेंट्स बाइकॉथन सीजन-7 का आयोजन आठ नवंबर को किया जा रहा है। सिगरा स्टेडियम से इस बार भी इसकी की शुरुआत होगी। आई नेक्स्ट के साथ हजारों लोग मस्ती और हेल्दी लाइफ स्टाइल का मैसेज देने के लिए साइकिल का पैडल मारेंगे। अगर आपने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो शहर में बाइकॉथन सीजन-7 के लिए खोले गए रजिस्ट्रेशन काउंटर्स के अलावा घर बैठे इंटरनेट के जरिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी करा सकते हैं। या फिर दैनिक जागरण ऑफिस में रजिस्ट्रेशन कराने के साथ मोबाइल नंबर 9918200501 पर संपर्क कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन कराने वालों को बाइकॉथन में शामिल होने के लिए एक किट मिलेगी। इसमें होगी बाइकॉथन स्पेशल टी-शर्ट, एक कूल कैप और प्रत्येक पार्टिसिपेंट को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। इसके अलावा ईवेंट के दिन आपके पास होगा अट्रैक्टिव प्राइज जीतने का मौका।