--IGCL में चौथे दिन खेले गए चार मैच

--BHU एकादश, बलिया, सुपर स्टार जीत के साथ अगले दौर में

VARANASI

मृदुल राय की शानदार फिफ्टी की बदौलत बाबू गौरी शंकर सिंह स्पोर्टिग क्लब, वाराणसी ने फ्रेंड्स क्लब आजमगढ़ को फ्क् रन से हरा दिया। मृदुल ने ब्ख् बॉल्स पर भ्फ् रनों की पारी खेली। आईजीसीएल (इंडियन ग्रामीण क्रिकेट लीग) के चौथे दिन शनिवार को खेले गए मैच में वाराणसी ने पहले बैटिंग करते हुए क्भ् ओवर में म् विकेट खोकर 9ख् रनों का स्कोर खड़ा किया। आजमगढ़ की ओर से मनीष ने दो और हिमांशु ने एक विकेट लिये। जवाब में बैटिंग करने उतरी आजमगढ़ की टीम 9 विकेट पर म्क् रन ही बना सकी। टीम की ओर से सुभाष ने क्7 रन बनाए। वाराणसी की ओर से प्रमोद ने तीन और राजकुमार ने दो विकेट लिये। मृदुल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। शनिवार को आईजीसीएल में अगले दौर के लिए तीन मैच और खेले गए।

बेकार गई अशोक की मेहनत

बलिया क्रिकेट क्लब ने शास्त्रार्थ क्लब को छह विकेट से हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए शास्त्रार्थ क्लब ने नौ विकेट के नुकसान पर भ्8 रन बनाए। शीतल ने ख्फ् रन बनाए। बलिया क्रिकेट क्लब की ओर से मैन ऑफ द मैच कृपाल ने तीन और प्रिंस ने एक विकेट लिया। जवाब में खेलने उतरी बलिया क्रिकेट क्लब की टीम ने आठ ओवर में चार विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली। राजशेखर ने क्फ् और मुकेश ने क्0 रन बनाए। तीसरे मैच में सुपर स्टार सोनभद्र ने हैल राइडर क्रिकेट क्लब को पांच विकेट से हराया। पहले बैटिंग करते हुए हैल राइडर क्रिकेट क्लब की पूरी टीम म्म् रन पर पवेलियन लौट गई। आशीष ने क्भ् और अभिलाष ने क्ख् रन बनाए। सुपर स्टार की ओर से मैन ऑफ द मैच जयदीप ने चार और रवि ने एक खिलाड़ी को अपना शिकार बनाया। जवाब में बैटिंग करने उतरी सुपर स्टार की टीम ने क्0.ख् ओवर में पांच विकेट खोकर मैच जीत लिया। रितेश ने क्भ् और अमर ने क्ब् रन बनाए। सनबीम सनसिटी में खेले गए मैच में बीएचयू एकादश ने न्यू गणेश स्पोर्टिग क्लब वाराणसी को क्7 रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए बीएचयू एकादश ने नौ विकेट के नुकसान पर 98 रनों का स्कोर खड़ा किया। अनुज ने ख्ख् और अखिलेंद्र ने ख्0 रन बनाए। न्यू गणेश स्पोर्टिग क्लब की ओर से मैन ऑफ द मैच अशोक ने सात विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी न्यू गणेश स्पोर्टिग क्लब की टीम क्भ् ओवर में सात विकेट खोकर 8क् रन ही बना सकी। अशोक ने क्8 और शाहरूख ने क्म् रन बनाए।