वाराणसी (ब्यूरो)देव दीपावली से पहले गंगा पार रेती पर टेंट सिटी बस जाएगीकमिश्नर दीपक अग्रवाल ने टेंट सिटी के कार्यों की अंतर्विभागीय समीक्षा कीइसके बाद उन्होंने देव दीपावली से पहले गंगा पार रामनगर में टेंट सिटी के संचालन का निर्देश दिया हैमानसून के उपरान्त अस्सी घाट के सामने टेंट सिटी संचालित किये जाने का प्राविधान किया जा रहा हैउक्त परियोजना के लिए प्राधिकरण की 25 अप्रैल को प्राधिकरण की वेबसाइट के माध्यम से एक्प्रेशन ऑफ इन्टरेस्ट आमंत्रित किया गया थाकमिश्नर दीपक अग्रवाल की अध्यक्षता में कंपनियों को टेंट सिटी की स्थापना के लिए प्रस्तुतीकरण को आमंत्रित किया गयाप्रस्तुतीकरण के पश्चात संस्थाओं की ओर से प्रदत्त सुझावों को समावेशित करते हुए परियोजना के लिए विस्तृत आरएफपी तैयार करते हुए विकासकर्ताओं से प्रस्ताव प्राप्त किए जाने के लिए वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा निविदा जारी किया गया था.

वीडीए द्वारा गंगा नदी के किनारे (रामनगर की ओर) स्थापित की जाने वाली टेंट सिटी के बनाने के लिये ई-टेंडर वेबसाइट के माध्यम से जारी टेंडर की तकनीकी निविदाओं को 31 अगस्त को खोला गया तथा तकनीकी निविदा में सफल 02 निविदादाताओं की वित्तीय बिड को खोला गयाजिसमें मेप्रावेग कम्यूनिकेशंस (इंडिया) लि., अहमदाबाद, गुजरात की निविदा उच्चतम पायी गयी तथा अन्य निविदादाता मेलल्लूजी एंड संस, अहमदाबाद गुजरात की ओर से मेप्रावेग कम्यूनिकेशंस (इंडिया) लिद्वारा निविदित उच्च दर पर कार्य करने की सहमति के अंतर्गत मेप्रावेग कम्युनिकेशंस (इंडिया) लि., अहमदाबाद, गुजरात को 200 टेंट के 02 कलस्टर स्थापित करने, मेलल्लूजी एंड संस, अहमदाबाद गुजरात को 200 टेंट का 01 क्लस्टर स्थापित करने के लिए स्वीकृति प्रदान की गयी है.