वाराणसी (ब्यूरो)वाराणसी में डीएम सर्किल रेट में बढ़ोतरी नहीं होगीयह जानकारी मंगलवार को डीएम कौशलराज शर्मा ने दीहालांकि दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने 18 अगस्त को बनारस में सर्किट रेट पर ब्रेक शीर्षक से खबर प्रकाशित कर इसकी जानकारी दे दी थीडीएम सर्किल रेट में बढ़ोतरी होने से बनारस में घर बनाने के लिए जमीन खरीदने वाले ही नहीं, बल्कि सोसाइटी और अपार्टमेंट बनाकर लोगों के घर का सपना पूरा करने वाले बिल्डरों के लिए भी यह राहत भरी खबर हैवाराणसी बिल्डर एवं डेवेलपर्स एसोसिएशन क्रेडाई और पूर्वांचल रियल स्टेट एसोसिएशन ने सर्किल रेट नहीं बढ़ाए जाने का स्वागत किया है

विकास को गति मिलेगी

क्रेडाई ने प्रशासन को किया धन्यवाद

वाराणसी बिल्डर्स एवं डेवेलपर्स एसोशिएशन ने सर्किल रेट नहीं बढ़ाने के लिए वाराणसी प्रशासन को धन्यवाद दिया हैक्रेडाई के अध्यक्ष लोकेश गुप्ता ने कहा कि यह निर्णय बहुमुखी विकास के मसले पर अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होगाक्रेडाई के सदस्यों ने विगत दिनों जिला प्रशासन से सर्किल रेट नहीं बढ़ाने का अनुरोध किया थाउन्होंने तर्क दिया था कि जमीन के दाम में बढ़ोतरी से विकास कार्य में बाधा आएगीचेयरमैन अरुण अग्रवाल व उपाध्यक्ष रमन सिंह ने कहा कि निश्चित रूप से यह निर्णय वाराणसी के विकास और रियल स्टेट सेक्टर के लिए उपयोगी सिद्ध होगीमहासचिव मयंक गुप्ता, अभिनव पांडेय, आलोक राय, दीपक बहल आदि ने सर्किल रेट नहीं बढ़ाने का स्वागत किया है.

आम जनता को मिलेगी राहत

पूर्वांचल रियल एस्टेट एसोसिएशन के महासचिव आकाश दीप ने कहा कि काशी में जमीन का सर्किल रेट नहीं बढ़ाए जाने के निर्णय से विकास की नदियां बहने लगेंगीसाथ ही आम जनता को भी राहत मिलेगीअध्यक्ष आरसी जैन ने कहा कि विकास प्राधिकरण में सर्किल रेट आधारित जो छूट मिलती है, वह रियल स्टेट उद्यमियों को मिलेगा, जिससे आवासों की लागत कम आएगीचेयरमैन अनुज डिडवानिया ने कहा कि पूर्वांचल रियल स्टेट एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व में पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ, स्टांप मंत्री रविंद्र जयसवाल को पत्र के माध्यम से सर्किल रेट नहीं बढ़ाए जाने का अनुरोध किया थाइसके अलावा जीतेन्द्र सिन्हा, ओम प्रकाश गुप्ता, संजीव शाह, प्रशांत केजरीवाल, आशुतोष सिंह ने सर्किल रेट नहीं बढ़ाए जाने के लिए धन्यवाद दिया.

वाराणसी में डीएम सर्किल रेट में कोई बढ़ोतरी नहीं होगीनिबंधन विभाग की ओर से प्रस्तावित सर्किल रेट को खारिज कर दिया गया हैबनारस में अभी पुराने रेट ही लागू रहेंगे.

कौशलराज शर्मा, डीएम