वाराणसी (ब्यूरो)काशी के सांसद एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काशी आगमन पर उनका ग्रेंड वेलकम होगाइसके लिए पूरे शहर चौराहों, तिराहों को भव्य सजाया जा रहा हैबाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के साथ ही मेहंदीगंज ग्राम सभा स्थल पर भव्य स्वागत की योजना बनायी गयी हैइतना ही नहीं शहरी क्षेत्र में पुलिस लाइन से लेकर दशाश्वमेध तक एवं दशाश्वमेध से लेकर विश्वनाथ मंदिर गेट नंबर चार तक पूरे यात्रा मार्ग में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार द्वय रविन्द्र जायसवाल, डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु, विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, सौरभ श्रीवास्तव की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्त्ता काशीवासियो संग ढोल, नगाड़ा, डमरू दल के साथ शंखनाद एवं गुलाब की पंखुडिय़ों की वर्षा कर अपने प्रिय सांसद का जोरदार स्वागत करेंगे.

ढोल नगाड़ों संग जनजागरण

सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मेहंदीगंज ग्राम सभा में आगामी 18 जून को किसान सम्मेलन होगाइसमें 50 हजार किसानों की भागीदारी का लक्ष्य हैइसके लिए भाजपा ने व्यापक जनजागरण अभियान चलाया हैभाजपा के वरिष्ठ नेताओं क्रमश: क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल, जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा नेताओं व जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम स्थल के आस पास हरसोस, मेहंदीगंज, बिरभानपुर आदि गांवों में जुलुस की शक्ल में ढोल नगाड़े संग जनजागरण कियागांव के एक एक घर में जनसंपर्क कर अन्नदाताओं को किसान सम्मेलन में आने का निमंत्रण दिया.

मार्ग को सजाया जाएगा

ग्रैंड वेलकम के तहत प्रधानमंत्री के यात्रा मार्ग को पार्टी के झंडों, झंडियों, बैनर एवं केसरिया कपड़ों से सजाया जाएगाइतना ही नहीं यात्रा मार्ग के अतिरिक्त प्रमुख मार्गो, चौराहों पर हजारों की संख्या पीएम के स्वागत व अभिनंदन में बड़े छोटे होर्डिंग्स लगाए जा रहे हंै.