वाराणसी (ब्यूरो)। मेले में हस्त से निर्मित सामानों की खरीदारी का भी मौका मिल रहा है। बड़ों के लिए खाने-पीने के स्टाल और बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले भी लगाए गए हैं। रंगारंग प्रस्तुतियों से कलाकार लोगों का मन मोह ले रहे हैं। बता दें कि गुरुवार 28 अक्टूबर को राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल और मेयर मृदुला जायसवाल ने मेले का विधिवत शुभारम्भ किया था। 3 नवम्बर तक सात दिवसीय विकास दीपोत्सव मेला चलेगा। मेला प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से रात्रि 9 बजे तक चलेगा।

ये सुविधाएं प्रदान की जाएगी
स्टॉल में बाल पुष्टाहार, सेवायोजन, दिव्यांग कल्याण, आयुष्मान कार्ड, समाज कल्याण, राशन कार्ड तथा कोविड हेल्प डेस्क संचालित होंगे। जहां पर संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा आम नागरिकों को सुविधाएं प्रदान की जाएगी।

सांस्कृतिक कार्यक्रम ने मन मोहा
इस मेले में कुल 257 स्टाल लगाये गये हैं, जिसमें चिन्हित पटरी दुकानदारों, एमएसएमई, एनयूएलएम, एमएसएमई, स्वादिष्ट फुड संचालित हैं। बच्चों के मनोरंजन के लिए आकर्षक झूले, ट्रेन, मीकी माउस वाले झूले लगाये गए हैं। मेले में हस्तकाला निर्मित विभिन्न सामान के स्टाल लगाये गये हैं। मेले के पहले दिन शाम 6 से 7:30 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसमें गणेश वंदना, शिव तांडव, महिषासुर मर्दिनी, नारी शक्ति प्रमुख रहा।

15-15 हजार का ऋ ण बांटा
मेयर मृदुला जायसवाल ने बच्चे का अन्नप्राशन और महिला की गोदभराई करायी। साथ ही गरीब व्यवसायियों को 15-15 हजार का ऋ ण बांटा गया। रेड़ी पटरी के व्यावसियों को नगर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित करने के लिए सरकार की सराहना की गयी। मेयर मृदुला जायसवाल ने लोकल फार वोकल पर जोर दिया। साथ ही दीपावली पर्व पर देशी कारीगरों द्वारा निर्मित सामान की खरीदारी करने की अपील की।