वाराणसी (ब्यूरो)दीपावली के पहले ट्रेनें ठसाठस भर कर आ रही थींलोगों को उम्मीद थी कि जाते समय थोड़ी राहत मिलेगी, लेकिन कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचते ही ट्रेनों की स्थिति देखकर वापस जाने वाले यात्रियों के होश उड़ गएदैनिक जागरण आईनेक्स्ट की पड़ताल में चौकाने वाली तस्वीर सामने आईलंबी दूरी की ट्रेनों में आरक्षण होने के बाद भी सीटें नहीं मिल रही थींदिल्ली, पंजाब, मुंबई, गुजरात, राजस्थान आदि शहरों में जाने वाली ट्रेनों में तो पांव रखने के लिए भी जगह नहीं दिख रही थीयही हाल आने वाली ट्रेनों की भी थीडाला छठ की वजह से जबर्दस्त भीड़ आ रही हैउधर, भैयादूज मनाकर लौट रही बहनों से रोडवेज बसों में सुबह भीड़ थी, लेकिन शाम होते-होते स्थिति सामान्य हो गई

जनरल बोगियां ठसाठस

ट्रेनों की जनरल ही नहीं, आरक्षित बोगियों में भी जगह नहीं बची हैकमोबेश हर ट्रेन में यही हाल हैआरक्षित टिकट होने के बाद भीड़ के कारण यात्रियों को बैठना संभव नहीं हो रहा हैलंबी दूरी की ट्रेनों में यही हाल हैबुधवार को कैंट रेलवे स्टेशन यात्रियों से खचाखच भरा रहाट्रेेन के आते ही यात्री सफर करने के लिए खड़े हो जातेट्रेन रुकते ही जबरन प्रवेश होने का प्रयास करते रहेजगह न मिलने पर किसी भी कोच में एंट्री कर रहे थेवहीं कई यात्री तो कोच के दरवाजों पर जान जोखिम में डालकर यात्रा करते भी दिखेऐसे में भरे ही हुए कोच में महिलाओं व बच्चों को यात्रा करने में अधिक समस्या हो रही थी.

कोहरे से निरस्त होने लगीं ट्रेनें

सर्दी की दस्तक के साथ कोहरे की भी आहट शुरू हो गई हैइसके मद्देनजर रेलवे प्रशासन ने वाराणसी से गुजरने वाली पांच जोड़ी ट्रेनों को अस्थायी रूप से निरस्त रखने का निर्णय लिया हैइसके अंतर्गत आनंद विहार-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस एक दिसंबर से 29 फरवरी 2024 तक निरस्त रहेंगीसीतामढ़ी-आनंद विहार लिच्छवी एक्सप्रेस को तीन दिसंबर से दो फरवरी तक रद्द रखा जाएगानई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस तीन दिसंबर से 29 फरवरी तक नहीं चलेगीमालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस को पांच दिसंबर से दो मार्च तक निरस्त किया जाएगा.

फेरों में हो रही कटौती

वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस एक दिसंबर से 29 फरवरी तक नहीं चलेगीबरेली-वाराणसी एक्सप्रेस को दो दिसंबर से एक मार्च तक निरस्त किया जा रहा हैइसी प्रकार बनारस-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस के फेरों में कटौती की गई हैयह ट्रेन एक दिसंबर से 28 फरवरी तक विभिन्न तिथियों में नहीं चलेगीइसके अलावा बापूधाम एक्सप्रेस को चार दिसंबर से 28 फरवरी तक रद किया गया है.

सामान्य दिनों की अपेक्षा त्योहार पर भीड़ ज्यादा रहती हेभीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेनेें भी चलाई गई हैंभीड़ को कंट्रोल करने के लिए रेलवे पुलिस भी मुस्तैद रहती है

गौरव दीक्षित, डायरेक्टर कैंट स्टेशन