वाराणसी (ब्यूरो)नवरात्रि चल रहे हैं, तो नारी शक्ति की बात जरूर होनी चाहिएदेश की संस्कृति में भी स्त्री को शक्ति का स्वरूप माना गया हैकहा भी गया है, जहां नारी की पूजा होती है, वहां स्वर्ग होता हैऐसे में आज हम शिवपुरी (वाराणसी का एक नाम) की उन नारियों की बात कर रहे हैं, जो एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस, पुलिस, पॉलिटिक्स, वकालत के क्षेत्र में काम कर वाराणसी को सशक्त बनाने का काम कर रही हैं या फिर समृद्ध सिस्टम के लिए सपोर्टिव हैंदैनिक जागरण आईनेक्स्ट में आज हम आपको ऐसी ही नारी शक्ति के बारे में बताएंगे

टैक्सेशन को कर रहीं सशक्त

मुश्किलें सभी के साथ होती हैं, पर जो उन मुश्किलों को हराकर आगे बढ़ता हैवह जीवन में सफलता जरूर पाता हैऐसी ही कहानी है नोएडा की रहने वाली पीसीएस अधिकारी अर्पिता राय कीअर्पिता के पिता का 2018 में निधन हो गया थाउस समय उनका भाई इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा था और उनकी मां नील राय हाउस वाइफ थींऐसी स्थिति में अर्पिता ने हार नहीं मानी और परिवार की जिम्मेदारी को समझते हुए एक प्राइवेट जॉब करने लगीपर शुरू से ही अर्पिता को सिविल सर्विस की तैयारी करनी थीइसलिए जब वह रात में जॉब करके आती थीं, तब सिविल सर्विस की तैयारी के लिए पढ़ाई करती थींआज वह बनारस मेें बतौर असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी काम कर रही हैं

अर्पिता की सीख

अर्पिता ने कहा, लड़की होने पर खुद को साबित थोड़ा ज्यादा करना पड़ता हैलेकिन आगे बढऩे के लिए इतना तो करना ही होगाकिसी भी परिस्थिति में हिम्मत मत हारेंकिसी के कहने पर ना आएंअपने सपनों के प्रति क्लियर रहें और शेड्यूल बना कर पढ़ाई करें

गल्र्स को हमेशा मिलीं ममता

जौनपुर निवासी एडीसीपी ममता रानी चौधरी लंबे समय से वाराणसी में कार्यरत हैंअगर हिम्मत, निडरता और देश के लिए समर्पित तीनों गुण किसी एक ही महिला में देखना हो तो वह हमें ममता रानी में देखने को मिलेगाममता रानी महिला क्राइम देखती हैंदरअसल, लड़कियों और महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को वह बखूबी समझती हैं और हर तरह से उनकी मदद करने को तैयार रहती हैंअगर कोई महिला सुसाइड करने का प्रयास करती है तो उसे वह रोकती हैं और आगे बढऩे के लिए मोटिवेट करती हैंउनके पिता फतेह बहादुर एडमिनिस्ट्रेशन में थेइसलिए वह भी बढ़ा अफसर बनना चाहती थींअपने सपनों को पूरा करने के लिए उन्होंने दिन-रात पढ़ाई की और उन्हें कामयाबी भी मिली

ममता की सीख

ममता रानी ने कहा, अगर बेटियों को आगे बढऩा है तो सबसे पहले उन्हें बुरी आदतों और बुरे दोस्तों से दूरी बनानी होगीअच्छे दोस्त बनाएं, जो आपको पढ़ाई करने के लिए प्रेरित करें और पुलिस लाइन में देश सेवा करने के भाव से ही आना चाहिए

समर्पण से मिला मुकाम

सीजीएसटी कमिश्नर कविता सिंह सोनभद्र की रहने वाली हैंवाराणसी में 2020 से पदस्थ हैंउन्होंने बचपन में अपने आस-पास ज्यादातर लड़कों को सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करते हुए देखातब उन्हें लगा कि वह भी यह कर सकती हैंउन्होंने खूब पढ़ाई की और माता-पिता के सहयोग से यह मुकाम हासिल कीउन्होंने बताया कि कभी कभी घर और ऑफिस के काम को मैनेज करने में प्रॉब्लम तो होती हैपर उनके परिवार का बहुत सपोर्ट है और उन्हें काम में लापरवाही नहीं पसंद हैइसलिए वह कहती हैं कि कोई भी काम करें तो उसमें खुद को समर्पित कर दें

कविता की सीख

कविता कहती हैं कि आज के समय में लड़कियों का आगे बढऩा बहुत जरूरी हैसमाज में खुद को स्थापित करने के लिए उन्हें समाज में अपनी पहचान तो बनानी ही होगीजो भी करें, अपने माता पिता के मार्गदर्शन में रहते हुए ही करें

वकालत से दे रहीं संबल

संगीता की जब शादी हुई, तब वह बस आठवीं क्लास तक ही पढ़ी थींउन्हें शुरू से ही पढ़ाई करने का शौक थापर कम उम्र में शादी होने के कारण वह पढ़ तो नहीं पाई, लेकिन खुद के सपने को उन्होंने खत्म नहीं होने दिया और पति संतोष मिश्रा के सपोर्ट से उन्होंने 12वीं की पढ़ाई पूरी कीऔर उसके बाद वह वकालत करने लगींआज संगीता शहर की जानीमानी वकील तो हैं हीसाथ ही उन बच्चों को पढ़ा भी रही हैं, जो खुद की पढ़ाई करने के लिए फाइनेंशियल कमजोर हैंउन्होंने बताया कि कोई भी परेशानी होने पर वह अपने पति को बताती थीं और उनके पति उन्हें आगे बढ़ाने के लिए हर मुमकिन प्रयास करती थे

संगीता की सीख

संगीता कहती हैं कि पढ़ाई की कोई उम्र नहीं होती हैकिसी भी उम्र में वह अपनी पढ़ाई को पूरा कर सकती हैंइस क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए आपको थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी होगीवकील बनने के बाद लोगों की मदद करने के भाव से काम करेंइससे महिलाएं आगे बढ़ेंगी

महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए चुनी राजनीति

जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य चाहती थीं कि देश की महिलाएं अपने अधिकारों को समझें और ज्यादा से ज्यादा राजनीति में आएंक्योंकि अगर महिलाएं राजनीति में आएंगी तो वह ज्यादा से ज्यादा महिलाओं की समस्या को समझ सकती हैंइसके लिए वह जगह जगह जागरुकता कार्यक्रम भी करती हैं, जिससे महिलाएं इनसे जुड़े और देश को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे सकेंवह कहती है कि कई बार मैने देखा है कि पत्नी पार्षद होती है और उनकी जगह उनके पति कार्य रहे होते हैंइसलिए ऐसी चीजों को रोकना होगाऔर महिलाओं को घर के बाहर निकलना होगा तभी वह अपने और दूसरों के लिए कुछ कर सकती हैं.

पूनम की सीख

पूनम कहती हैं कि महिलाओं को अगर अपने अधिकारों को पाना है तो घर से बाहर निकल कर मेहनत करनी होगीतब ही वह दूसरी महिलाओं के लिए भी कुछ कर पाएंगीइसलिए ज्यादा ज्यादा से महिलाओं का राजनीति में आना जरूरी है

लड़कियों की पढ़ाई में मदद

शिक्षा का दान देकर बच्चों का भविष्य संवार रही सीएचएस स्कूल की प्रिंसिपल स्वाति अग्रवाल बनारस की ही रहने वाली हैंउन्होंने बचपन में ही शिक्षक बनने का सोचा थामाता-पिता भी पढ़ा लिखा कर शिक्षक ही बनाना चाहते थेमाता-पिता और खुद का सपना पूरा करने के लिए स्वाति ने मेहनत करके पढ़ाई कीआज वह प्रिंसिपल तो हैं ही साथ ही उन लड़कियों की पढ़ाई में मदद भी करती हैं जो खुद से पढ़ाई नहीं कर सकती हैंउनका कहना है कि देश तब ही आगे बढ़ेगा, जब बेटियां भी देश में बढ़-चढ़कर अपना योगदान देंगीउनके माता-पिता और शादी के बाद पति ने उन्हें आगे बढ़ाने में बहुत सपोर्ट किया है

स्वाति की सीख

स्वाति ने कहा कि अगर बेटियों को आगे बढऩा है तो शिक्षा के महत्व को समझना होगामाता-पिता को साथ लेकर चलेंउनसे मार्गदर्शन लें, उनके बताए मार्ग पर चलने से आपको सही रास्ता मिलेगा और आप करियर में जरूर सफल होंगी.