-एक साल पूर्व खजुरी में bank cashier के घर चोरी कर हुआ था फरार

क्ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्गफ्ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

कैंट के पांडेयपुर खजुरी स्थित एसबीआई के कैशियर के घर से एक साल पूर्व पांच लाख रुपये चोरी कर भागे किराएदार शेर सिंह को आदमपुर चौकी प्रभारी ने मंगलवार को काशीपुर (उत्तराखंड) से गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय के आदेश पर फ्म् घंटे की ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आरोपी को पुलिस ने बुधवार की दोपहर बाद सीजेएम कोट में पेश किया जहां उसे उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

जमीन दिलाने का कहा और फिर

काशीपुर कोतवाली क्षेत्र के धनौरी पट्टी निवासी शेर सिंह उर्फ समीर ने तीन सितंबर, ख्0क्भ् को खजुरी गोला निवासी एसबीआई शिवपुर शाखा के कैशियर कैलाश चंद्र श्रीवास्तव के घर किराए पर कमरा लिया। उसके साथ एक लड़की भी थी। आरोपी ने कैशियर को बताया था कि वह प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करता है। कैशियर ने मसूरी में प्लॉट लेने की इच्छा जताई। इस पर मसूरी आने का कार्यक्रम तय हो गया था। आरोपी ने पांच लाख रुपये साथ लेकर चलने को कहा। आरोप है कि जब वह मसूरी जाने के लिए तैयार होने लगे तो शेर सिंह ने अलमारी में रखे पांच लाख रुपये चोरी कर लिए और फरार हो गया। उसे काफी ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन कहीं भी उसका पता नहीं चला। कैलाश ने घटना की तहरीर कैंट थाने में दी। पुलिस ने शेर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी।